Saturday, November 23

दुहाई से परतापुर तक नमो भारत का पहला ट्रायल सफल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। एनसीआरटीसी ने गत दिवस अपना दावा सही साबित कर दिया। देश की पहली हाईस्पीड नमो भारत ट्रेन दुहाई से मेरठ साउथ (परतापुर) पहुंच गई। दावा है कि मेरठ साउथ स्टेशन तक का पहला ट्रायल सफल रहा। अब जनवरी और फरवरी में नियमित ट्रायल चलता रहेगा। फरवरी के अंत या मार्च के प्रथम सप्ताह में नमो भारत का साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

20 अक्तूबर को देश की पहली हाईस्पीड रीजनल रैपिड रेल, नमो भारत का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहिबाबाद से दुहाई और दुहाई से साहिबाबाद के बीच उद्घाटन किया पीएम ने किया था उद्घाटन था। उसके बाद एनसीआरटीसी ने दावा किया था कि अगला चरण दुहाई से मेरठ साउथ का होगा। नवंबर तक 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया था। शुक्रवार को नमो भारत ट्रेन को दुहाई डिपो से मेरठ साउथ तक कोहरे के बीच दौड़ा दिया गया। हालांकि कोहरे के कारण और ट्रायल को लेकर स्पीड कम रखी गई, लेकिन नमो भारत शुक्रवार को मेरठ साउथ तक पहुंचने में सफल रही।

दुहाई डिपो से मेरठ साउथ स्टेशन तक इसका सफल ट्रायल हुआ। पटरी पर पहली बार नमो भारत ट्रेन देखकर दुहाई से, मुरादनगर, मोदीनगर और मेरठ के लोग खुशी से झूम उठे। एनसीआरटीसी का दावा है कि मार्च- 2024 में मेरठ से गाजियाबाद तक नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है।

एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स ने दुहाई से मेरठ साउथ तक नमो भारत के ट्रायल की पुष्टि की है। उन्होंने दुहाई से लेकर मेरठ साउथ के बीच के सभी स्टेशनों, गांवों के किनारे रहने वाले लोगों से सहयोग की अपील की है।

देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत शुक्रवार को दुहाई से मेरठ साउथ (परतापुर) पहुंच गई। ट्रायल के दौरान ट्रेन ने 25 किलोमीटर की यह दूरी लगभग तीन घंटे में पूरी की। कोहरे को देखते हुए नमो भारत ट्रेन का ट्रायल दोपहर बाद शुरू किया गया। इस दौरान रफ्तार धीमी रखी गई। आने वाले दिनों में ट्रेन को अलग-अलग गति से दौड़ाया जाएगा। जनवरी आखिरी में ट्रेन की गति 180 किलोमीटर रखी जाएगी। घने कोहरे में भी यह ट्रेन फुल स्पीड से दौड़ सकेगी।

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि शुक्रवार को दुहाई से मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन के बीच दूसरे खंड पर ट्रायल किया गया। ट्रायल के दौरान किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई। ट्रेन के उपकरणों की फिटनेस का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस खंड के चारों स्टेशन पर तेजी से काम चल रहा। मार्च तक ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक चलाने की तैयारी है।

Share.

About Author

Leave A Reply