किठौर /माछरा 15 नवंबर (प्र)। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन ने नंगली किठौर को प्रदेश की प्रथम तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित की। अब प्रशासन नंगली को प्रदेश की स्वस्थ ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाकर केंद्र सरकार से पुरस्कृत कराने का प्रयास करेगा।
गुरुवार को ग्राम पंचायत नंगली किठौर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तम्बाकू मुक्त नंगली किठौर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि नंगली का तम्बाकू मुक्त होना न सिर्फ मेरठ बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी गर्व की बात है। सौभाग्यशाली है यहां के अफसर जिन्हें लाइफटाइम एचीवमेंट बुकलेट में ऐसी उपलब्धि दर्ज करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने तम्बाकू मुक्ति के लिए ग्राम प्रधान ब्रजवाला के साथ गांव के सभी महिला-पुरुषों, दुकानदारों, आशाओं को सराहा।
मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल ने कहा नंगली प्रदेश का पहला तम्बाकू मुक्त गांव है। इस उपलब्धि को बरकरार रखें। भविष्य में भी यहां तम्बाकू की बिक्री न होने दें। तम्बाकू के सेवन करने, कराने से बचें। कहा कि गांव को तम्बाकू मुक्त करने में ग्राम प्रधान से लेकर हर वर्ग का योगदान है। उन्होंने अन्य ग्राम पंचायतों को भी नंगली- किठौर से प्रेरणा लेने की सलाह दी। बताया कि लखनऊ से आई टीम के सर्वे के बाद आज नंगली तम्बाकू मुक्त घोषित किया जा रहा है।
उन्होंने जल्द ही नंगली को स्वस्थ ग्राम पंचायत घोषित कराकर केंद्र सरकार से पुरस्कृत कराने के प्रयास की बात कही। मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कटारिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीणों के एक वर्ष की मेहनत का परिणाम है कि आज नंगली तम्बाकू मुक्त घोषित हो पाया। उन्होंने तम्बाकू जनित भयंकर बीमारियों के विषय में बताते हुए जिले की अन्य ग्राम पंचायतों से भी तम्बाकू मुक्ति की अपील की। इस दौरान नारायणी (आईएएस) डा. बीपीएस कल्याणी, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, उपनिदेशक पंचायतराज विभाग, डा. अमित यादव, जिला पंचायत सदस्य अमित फौजी, भूदेव शर्मा, दुष्यंत तोमर, ग्राम प्रधान ब्रजबाला और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
