Monday, December 23

गंगानगर से युवती का अपहरण, स्कूटी और बैग बरामद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 नवंबर (प्र)। भगत लाइन के पास गत रात प्ले जोन में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट रुचि रस्तोगी शादी से दो दिन पहले ही लापता हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने चाबी लगी स्कूटी और बैग बरामद किया है।

इस मामले में कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की बात कही। पुलिस की टीम ने कुछ नालों में भी युवती की तलाश की और कैंट एरिया के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने अपहरण और अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी है। वहीं, पुलिस ने छानबीन के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पांडवनगर की रहने वाली 24 वर्षीय रुचि गंगानगर स्थित एक प्ले जोन में काम करती है। रात में जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की तलाश करते हुए भगत लाइन के पास से स्कूटी और बैग मिला। पुलिस को शक हुआ कि युवती नाले में न गिर गई हो। इसके चलते कुछ नालों में भी युवती की तलाश की गई, लेकिन युवती का सुराग नहीं लगा।
इस मामले में परिजन पहले गंगानगर थाने पहुंचे और तहरीर दी, लेकिन मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का होने के चलते मामला सिविल लाइन भेज दिया गया।
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि युवती लापता होने की जानकारी मिली थी, लेकिन मामला सिविल लाइन होने का चलते परिजन वहां चले गए। हमारे यहां कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं हो रही है।

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने एसएसपी डा. विपिन ताडा से इस मामले में बातचीत की। इसके बाद एसएसपी ने तीन टीमों का गठन कर दिया है। सर्विलांस टीम को भी जांच में लगाया गया है। युवती के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

बिजनौर और मुजफ्फरनगर तक तलाशा
बिजनौर और मुजफ्फरनगर तक पुलिस ने युवती की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग सका। सर्विलांस के माध्यम से युवती के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

थाने में चार घंटे तक चला हंगामा
युवती के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में चार घंटे तक हंगामा किया। पार्षद को भी इस मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद कैंट विधायक अमित अग्रवाल को फोन किया गया। वह भी पहुंचे और पुलिस से जल्द बरामद करने का दबाव बनाया। विधायक ने कहा कि युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं। यदि अपहरण किया गया तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply