दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 21 मई (विशेष संवाददाता) बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क में 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन एनसीसी कैडेटस् ने अपने दिन की शुरूआत पीटी एवं योग से की। इसके पश्चात् सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीएचएम मुथप्पा, हवलदार दिवेन्द्र कुमार एवं हवलदार चौन सिंह ने कैडेटस् कोे चार कम्पनी एल्फा, ब्रावो, चार्ली, डेल्टा में बॉटकर 5.56 एम एम इन्सास राईफल के खोलने व जोड़ने के बारे में विस्तारपूवर्क समझाते हुए कठिन अभ्यास कराया।
सूबेदार सुभाष चन्द के नेतृत्व में बीएचएम विनोद कुमार एवं सी एच एम पवन कुमार ने कैडेटस् को कम्पास को प्रयोग करने का तरीका सीखाते हुए उसके हिस्से पुर्जों एवं कम्पास की सहायता से दिशाओं का ज्ञात करने के विषय में विस्तारपूवर्क अवगत कराया। सूबेदार एस पी शर्मा के साथ सी एच एम जितेन्द्र कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह एवं हवलदार सुभाष चन्द्र ने कैडेटस् को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से युद्व के समय अपने आप को दुश्मन से छुपाते हुए आड़ लेने का तरीका समझाते हुए आड़ लेने का अभ्यास कराया।
मेरठ के अग्नि सुरक्षा अधिकारी बृजमोहन सिंह, आरक्षी देवेन्द्र सिंह, सन्दीप कुमार, जितेन्द्र, लक्ष्मण कुमार एवं जितेन्द्र सिंह ने कैडेट्स को आग लगने के कारणों एवं उससे बचाव के तरीकों का प्रदर्शन कर विस्तार पूवर्क समझाया।
शिविर में कैम्प एडजूटेन्ट ले आशीष गौड़, ले मौ जकी, ले मनीष कुमार, ले शिफाली मल्होत्रा सहयोगी एन सी सी अधिकारी सुबोध कुमार, दीपक कुमार, जूली सिंह, कमलेश राघव सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, सूबेदार एस पी शर्मा, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बीएचएम विनोद कुमार, सी एच एम पवन कुमार, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुथप्पा एच के, हवलदार दिवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, चौन सिंह, करण सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, कन्या कैडेट अनुदेशक लक्ष्मी शिविर के प्रधान सहायक कौशल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोशन, सुरेश पाराशर, अमित शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक श्रीमति शिवानी सजवान, लस्कर मूलचन्द, कुशल पाल, अशोक कुमार, श्रीमति प्रिया एवं रानी आदि उपस्थित रहें।