Thursday, July 31

जमीन किसी की भी हो, मंदिर में पूजा करने से कोई नहीं रोक सकताः संगीत सोम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 जुलाई (प्र)। दौराला क्षेत्र के सकौती में श्री मनोकामना पूर्ण मंदिर में मंगलवार देर रात पूर्व प्रधान के पोते ने प्रवेश न देने का आरोप लगाते हुए मंदिर द्वार तोड़ दिया था। इसे लेकर हुई बैठक में पूर्व विधायक व थानाध्यक्ष पहुंचे। व्यापारियों ने मुकदमे को वापस लेने की मांग की है।

मंगलवार देर रात पूर्व प्रधान रणवीर का पोता बादल कांवड़ लेकर सकौती पहुंचा था। आरोप है कि आइपीएल शुगर मिल सकौती के सुरक्षा गार्ड ने कपाट बंद होने की बात कहते हुए उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। गुरुवार और शुक्रवार को विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। बादल के पिता राकेश ने मिल का नाम लिखा मंदिर का द्वार बुलडोजर से तुड़वा दिया था। मिल के प्रधान प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने राकेश, योगेश, विक्की, शैंकी, दीपक व सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जेसीबी को सीज किया। इसके विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को बैठक बुलाई। बैठक में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम व दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह भी पहुंचे। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

इस मौके पर पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि जमीन किसी की भी हो, मंदिर में पूजा अर्चना करने से कोई नहीं रोक सकता। ग्रामीणों व व्यापारियों ने दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग की विधायक ने उन्हें मुकदमा वापस किए जाने को लेकर एसएसपी से वार्ता का आश्वासन दिया। इसके बाद बंद बाजार को व्यापारियों ने खोला ।

सकौती व्यापार संघ अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह का कहना है कि मामले में शुक्रवार को व्यापारियों ने बैठक बुलाई थी जिसमें सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम और दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह भी पहुंचे थे। बाजार बंद रहा है, हमने उनके बीच दर्ज हुए मुदकमें को वापस लेने की मांग रखी है।

आइपीएल सकौती शुगर मिल प्रधान प्रबंधक दीपेन्द्र कुमार खोखर ने कहा कि मंदिर का कोई भी गेट बंद नहीं था आवासीय कालोनी के गेट पर सुरक्षा कारणों से सिक्योरिटी गार्ड रहता है। कुछ असामाजिक तत्व रात्रि में खड़े होकर शराब पीते हैं। मंदिर में चोरी भी हुई थी। मंदिर परिसर में किसी को भी आने से नहीं रोका है। मंदिर सर्व समाज का है। लगाए गए आरोप निराधार हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व विधायक बैठक में पहुंचे थे । बैठक में कहा गया कि मंदिर सभी सनातनियों का है, इसमें पूजा करने से मिल प्रशासन नहीं रोक नही सकता। बाजार मैं बंदी जैसी कोई बात देखने को नही मिली।

Share.

About Author

Leave A Reply