Monday, November 24

विद्युत आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर अवर अभियन्ता, उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता को नोटिस

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 25 मई (विशेष संवाददाता) पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देष दिये गये हैं। श्री सांई हैरीटेज छपरौल दादरी अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ नोएडा में विद्युत आपूर्ति में लापरवाही बरतने मे प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर राजकुमार, अवर अभियन्ता, जयहिन्द, उपखंड अधिकारी एवं अवनीश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ, नोएडा को आरोप-पत्र निर्गत किये गये हैं। प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ, मे वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से आयोजित हुई बैठक में यह निर्देश दिये गये हैं। बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर के, अधिकारियों ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया।

प्रबन्ध निदेशक ने भीषण गर्मी मे उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देष दिये हैं। उन्होनें कहा है कि पीक आवर्स में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी प्रबन्धन सुनिष्चित किया जाये, विषेश रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती की निगरानी की जाये। भीषण गर्मी को देखते हुये प्लान्ड शट-डाउन पर रोक लगा दी गयी है, अपरिहार्य स्थिति में ही शट-डाउन दिया जाऐगा। अनुरक्षण के अभाव में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होेन पर सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी। उन्होेनंे कहा कि ट्रासफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए प्रतिदिन जॉच व अनुरक्षण का कार्य सुनिष्चित कराया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि स्टोर व वर्कशाप के बीच समन्वय स्थापित किया जाना आवश्यक हैै। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत कार्यशाला मंडल पंकज अग्रवाल नेे बताया कि 7092 ट्रान्सफार्मर उपलब्ध हैं जिनका उपयोग ट्रान्सफार्मर क्षतिग्रस्त होेने पर तुरन्त किया जा सकेगा।

वीडियों कान्फ्रेसिंग मे प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिष्चित कराने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाना आवष्यक हैं। उन्होनेें कहा कि ओवर-लोड ट्रान्सफार्मर की क्षमता बढाना और जहॉ बार-बार ट्रान्सफार्मर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं वहॉ उच्च क्षमता के ट्रान्सफार्मर लगाये जाना आवष्यक है। उन्होनें निर्देष दिये कि ओवर लोडिग की समस्या के समाधान के लिए जहॉ कही भी क्षमता वृद्धि का कार्य होना है उन्हें बिजनेस प्लान में षीघ्र षमिल किया जाये। उन्होनें कहा कि आगामी दिवसों मंे मौसम विभाग द्वारा हीट-वेव की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुये विद्युत आपूर्ति में कोताहीे न बरती जाये।

Share.

About Author

Leave A Reply