Thursday, April 24

हनी ट्रैप में फंसे 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 मई (प्र)। मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित स्थित चाणक्यपुरी निवासी 12वीं का छात्र हनी ट्रैप का शिकार हो गया। शुक्रवार शाम को भावनपुर के राली चौहान गांव के गेसूपुर मार्ग पर ट्यूबवेल पर उसने तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। चाणक्यपुरी निवासी देवेंद्र तेवतिया सीसीएसयू में कर्मचारी हैं। उनका 18 वर्षीय बेटा गगन हापुड़ के एक स्कूल में 12वीं का छात्र था। वह दोस्त वृतिक निवासी भोपाल विहार व युवराज निवासी थाना नौचंदी परिसर के साथ भोपाल विहार स्थित लाइब्रेरी में पढ़ने जाता था। शुक्रवार शाम पांच बजे तीनों लाइब्रेरी से गेसूपुर मार्ग स्थित टयूबवेल पर पहुंचे। अचानक बाएं हाथ से तमंचा कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। युवराज फरार हो गया और वृतिक ने कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी। भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। तमंचा गगन के हाथ में फंसा था। पुलिस ने वृतिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और युवराज को भी बुलाया है। वृतिक ने बताया कि गगन को बहुत समझाया पर अचानक ही उसने खुद को गोली मार ली। पीड़ित स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है।

ठगी रकम के मैसेज बरामद, खातों की जांच शुरू : गगन कई महीने पहले हनी ट्रैप का शिकार हो गया था । साइबर अपराधी उसकी वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर अब तक डेढ़ लाख रुपये ठग चुके थे। पुलिस ने गगन के मोबाइल से रकम स्थानांतरण के मैसेज भी कब्जे में लिए हैं, जिन खातों में रकम भेजी गई है, उनकी पड़ताल साइबर को दी गई है। दो दिन से वह अब एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

ये है हनी ट्रैप : हनी ट्रैप से लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम किया जाता है। साइबर अपराधी यह काम खूबसूरत महिलाओं को सौंपते है। ये महिलाएं युवाओं व अधिकारियों को अपना शिकार बनाती हैं। इसके बाद उनकी वीडियो बनाकर उन्हें इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देकर रकम वसूलती हैं।

दो भाइयों में बड़ा था गगन: पिता ने बताया कि गगन दो भाइयों में बड़ा था। उसने इंग्लिश मीडियम स्कूल से 11वीं पास की थी, लेकिन कम नंबर आने पर पिता उसका हापुड़ के सरकारी स्कूल में दाखिला करा दिया था। बेटे की मौत से मां और पिता का बुरा हाल है।

Share.

About Author

Leave A Reply