मेरठ 30 दिसंबर (प्र)। नये साल पर कार्यक्रम कराने को लेकर पुलिस की तरफ से 184 रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों को नोटिस जारी कर दिया है। हिदायत दी गई कि पार्टी स्थल को पूरी तरह से सीसीटीवी से कवर रखें। बिना लाइसेंस के शराब परोसी गई, तब मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही अनुमति भी रद कर दी जाएगी। साथ ही सड़कों पर हुडदंग मचाने वालों को भी पकड़ने के लिए दिल्ली, हापुड़, गढ़ और रुड़की रोड पर बैरियर लगाए जाएंगे। शहर के प्रमुख बाजार और माल में पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सभी रेस्टोरेंट और होटल स्वामियों को संबंधित थानों की तरफ से नोटिस जारी कर दिए गए। सोमवार की रात तक 184 रेस्टोरेंट और होटलों को नोटिस जारी किए गए। नोटिस में स्पष्ट कर दिया कि घटना स्थल पर आग लगने की जिम्मेदारी स्वयं की होगी। इसलिए पार्टी स्थल से वे गेट बनाए जाएं। दमकल से और आबकारी विभाग से लाइसेंस लें। शराब पीकर सड़कों पर वाहन चलाने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हुड़दंग मचाने वालों को बैरियर लगाकर रोका जाएगा।
वहीं डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नए साल की पार्टियों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इंटरनेट मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। थाना और चौकी स्तर से किसी को भी पार्टी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सर्किल के सीओ इसकी निगरानी करेंगे। किसी भी स्तर की गई लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी। 25 प्वाइंट पर रहेगी पुलिस शहर में 25 प्वाइंट बेगमपुल, आबूलेन, तेजगढ़ी, एल ब्लाक तिराहा, बुढ़ाना गेट आदि पर बैरियर लगाकर रात 10 बजे से चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही हाईवे और गंगानगर, सदर, लालकुर्ती, सिविल लाइंस, मेडिकल और नौचंदी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच ब्रेदएनालाइजर से की जाएगी।
डीआइजी ने दिए यह दिशा निर्देश
सीओ सुनिश्चित करें कि चौकी स्तर पर सांठगांठ करके कोई अनाधिकृत रूप से पार्टी का आयोजन न करें।
आबकारी विभाग द्वारा जारी लाइसेंस की सूची प्राप्त करने के बाद ही जांच की जाए।
इंटरनेट मीडिया पर लगातार साइबर सेल और सर्विलांस सेल की निगरानी रहेगी। अफवाह का तत्काल ही खंडन करेंगे। साथ ही अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पार्टी में जाने वाले लोगों के वाहन पार्किंग में खडे कराए जाए, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।
भीड़ नियंत्रण के लिये बैरिकेडिंग, पैदल गश्त, पीआरवी एवं क्यूआरटी भी सक्रिय रहेगी। कार्यक्रम स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाए।
असामाजिक, अराजक, आतंकी तत्वों को लेकर भी कार्ययोजना बनाई गई। सभी कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त होने चाहिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आपातकालीन निकासी की व्यवस्था भी उपलब्ध हो।
होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, फार्म- हाउस, मैरिज हाल एवं पंडालों की पहले से चेकिंग की जाए। किसी भी स्थान पर अतिरिक्त भीड़ जमा न हो।
