Tuesday, August 12

अब नवंबर माह में पूरा होगा खेल विश्वविद्यालय का निर्माण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 अगस्त (प्र)। आदित्यनाथ के आगमन से पहले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय सलावा के पहले चरण का काम 14 अगस्त तक पूर्ण करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अब यह इस माह के अंत तक पूरा हो पाएगा। दूसरे चरण में खेल गतिविधियों के लिए निर्माण कार्य होना है, लेकिन मुख्य गंगनगर से पानी का रिसाव होने के कारण कार्य स्थल पर जलभराव हो गया है। ऐसे में अब पानी का रिसाव रोकने के लिए 22.81 करोड़ की लागत से गंगनहर के समानांतर 1200 मीटर छिद्रित पाइप लाइन बिछाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को भेजा है। अधिकारियों का दावा है कि 15 अगस्त से पूर्व इस प्रोजेक्ट की अनुमति मिल जाएगी। ऐसे में अब खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य नवंबर माह तक पूरा होगा। इस दौरान पूरा परिसर विश्वविद्यालय प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हितेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले एक माह से लगातार मुख्य गंगनहर से पानी का रिसाव हो रहा है, जिस कारण खेल गतिविधियों के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्य स्थल पर जलभराव हो रहा है। विभाग की तकनीकि टीम ने निरीक्षण के बाद इस समस्या से निजात पाने के लिए गंगनगर के समानांतर छिद्रित पाइप लाइन बिछाई जाएगी। बताया कि अतिरिक्त पानी को सोखने और निकालने के लिए छिद्रित पाइप उपयोग किए जाते हैं। इस बाबत 22.81 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। यह धनराशि मिलने पर उक्त कार्य शुरू होगा। नवंबर तक विश्वविद्यालय का काम पूरा हो जाएगा।

खेल विश्वविद्यालय प्रोजेक्ट
13 फरवरी 2024 को शुरू हुआ था निर्माण ।
14 अगस्त 2025 है कार्य समाप्त होने की अवधि ।
247.13 करोड़ रुपये है अभी तक अवमुक्त धनराशि ।
मैसर्स दीपांशु प्रमोटर्स एंड बिल्डर, झारखंड की कंपनी पर है निर्माण का ठेका ।

Share.

About Author

Leave A Reply