मुंबई, 04 अगस्त। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पिछले सात महीनों में मुंबई में अपनी 8 प्रॉपर्टियों को बेच दिया है। इनमें लग्जरी फ्लैट और कमर्शियल ऑफिस शामिल हैं। इनसे उन्हें कुल 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है। ये प्रॉपर्टीज बोरीवली, वर्ली और लोअर परेल जैसे प्राइम जगहों पर थीं।
अभिनेता को मिला ज्यादा रिटर्न
अक्षय कुमार ने 1,073 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट 21 जनवरी 2025 को 4.25 करोड़ रुपये में बेचा। यह फ्लैट ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में है। उन्होंने इसे नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा था। यानी करीब 78% का मुनाफा हुआ।
वहीं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 31 जनवरी 2025 को वर्ली के ओबेरॉय थ्री सिक्स्टी वेस्ट प्रोजेक्ट में स्थित अपना 6,830 वर्ग फुट का फ्लैट 80 करोड़ रुपये में बेचा। इसमें चार पार्किंग स्लॉट भी शामिल थे।
मार्च 2025 में अक्षय ने ओबेरॉय स्काई सिटी का एक और फ्लैट 4.35 करोड़ रुपये में बेचा। फ्लैट का साइज 1,073 वर्ग फुट था और इसमें दो पार्किंग भी थीं। इसे बेचकर उन्हें 84% रिटर्न मिला।
लोअर परेल में कमर्शियल ऑफिस 8 करोड़ में बेचा
अप्रैल 2025 में उन्होंने लोअर परेल के वन प्लेस लोढ़ा कॉम्प्लेक्स में स्थित ऑफिस 8 करोड़ रुपये में बेचा। उन्होंने इसे 2020 में 4.85 करोड़ में खरीदा था। ऑफिस की साइज 1,146 वर्ग फुट है। इसमें दो पार्किंग भी थीं। इस डील से उन्हें 65% का मुनाफा हुआ।
16 जुलाई 2025 को अक्षय ने ओबेरॉय स्काई सिटी में दो जुड़े हुए अपार्टमेंट्स 7.10 करोड़ रुपये में बेचे। इन्हें उन्होंने 2017 में 3.69 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस पर उन्हें 92% रिटर्न मिला।
आने वाली फिल्म
बतादें कि अक्षय जल्द ही फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे। इसके अलावा ‘वेलकम टू द जंगल’ ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘हैवान’ में भी वह नजर आएंगे।
हालांकि इन प्रॉपर्टी सेल्स के पीछे अक्षय कुमार की मंशा क्या थी, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, ये सौदे प्रॉफिटेबल रियल एस्टेट निवेश की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा हैं। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि अक्षय इन पैसों का इस्तेमाल नए प्रोजेक्ट्स या विदेश में निवेश के लिए कर सकते हैं।