मेरठ 09 अगस्त (प्र)। रक्षाबंधन पर शहर की सड़कों पर सामान्य से दोगुणे यातायात की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। गत वर्ष रक्षाबंधन पर माल रोड पर भयंकर जाम को ध्यान में रखते हुए इस बार माल रोड पर शनिवार व रविवार को वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। बाउंड्री रोड पर जीरोमाइल की तरफ से आने वाले यातायात को रोका जाएगा। उक्त वाहनों एवं यात्री बसों को टैंक चौपाला होते हुए माल रोड से निकाला जाएगा। यानी, जीरोमाइल से लालकुर्ती बाजार होते हुए कमिश्नरी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। कमिश्नर आवास चौराहे से माल रोड की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा। उक्त वाहनों को बाउंड्री रोड से जीरोमाइल पर निकाला जाएगा। मवाना से आने वाले वाहन ही माल रोड होकर टैंक चौपला पर आ सकेंगे। माल रोड पर विश्वविद्यालय की तरफ से जाने वाले वाहनों को बाउंड्री रोड से पिंकी छोले भटूरे के सामने से निकाला जाएगा। मवाना से टैंक चौपाल जाने वाले वाहन यथावत रहेंगे।
एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि गतवर्ष रक्षाबंधन पर काशी टोल से एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरे थे। यह संख्या रोजाना गुजरने वाले वाहनों से दोगुनी थीं। सिवाया टोल से 52 हजार से ज्यादा वाहन पार हुए थे। लाइन इतनी लंबी थी कि एक वाहन को पार करने में 25 मिनट तक लग रहा था। पुलिस ने इस बार बड़ी प्लानिंग की है। टोल स्टाफ से बातचीत करने के साथ यातायात व्यवस्था में 1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। थाना प्रभारी बाजार की जिम्मेदारी संभालेंगे। सर्किल आफिसर भी यातायात व्यवस्था सुचारू कराएंगे।
बताया कि हाईवे को मोहिद्दीनपुर से लेकर सिवाया टोल तक तीन जोन में बांटकर ड्यूटी लगाई है। रुड़की रोड, दिल्ली रोड, गढ़ रोड और हापुड़ रोड पर भी जोन व्यवस्था लागू कर दी गई। प्रमुख बाजार आबूलेन, सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट, शारदा रोड, परतापुर, कंकरखेड़ा, गंगानगर, बुढ़ाना गेट, बिजली बंबा मार्ग और मलियानापुल मार्केट में पुलिस तैनात कर दी हैं, जो यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
रक्षाबंधन पर जाम वाले प्वाइंट
सिवाया टोल से काशी टोल तक ।
माल रोड से कमिश्नरी आवास चौराहा।
कमिश्नर आवास चौराहे से गंगानगर।
बिजली बंबा पुलिस चौकी से शाप्रिक्स माल ।
रोहटा फ्लाइओवर, बागपत फ्लाईओवर, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर, मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे, बिजली बंदा चौकी, एल ब्लाक चौकी, तेजगढ़ी चौकी।
एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि रक्षाबंधन पर यातायात व्यवस्था की प्लानिंग की गई हैं। शहर के अंदर से लेकर हाईवे तक पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई। हाईवे और दिल्ली रोड को जोन में बांटकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। सीओ से एसपी तक यातायात व्यवस्था देखेंगे। बाजारों में थाना प्रभारियों को सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। कंट्रोल रूम से जाम की स्थिति नजर रहेगी। एसपी सिटी और एसपी यातायात से लेकर एसपी क्राइम को भी यातायात व्यवस्था देखने में लगा दिया है।