Monday, January 26

9 और 10 फरवरी को निशुल्क लगाए जाएंगे पेसमेकर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 जनवरी (प्र)। जसवंत राय स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से हृदय रोगियों के लिए अस्पताल में आगामी नौ और 10 फरवरी को 28वां फ्री स्थाई पेसमेकर कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप ‘कार्डियो चैरिटी’ और ‘बोस्टन कार्डियक फाउंडेशन’ के सहयोग से लगाया जा रहा है।

अस्पताल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा.राजीव अग्रवाल ने रविवार को बताया कि सामान्यतः इस प्रक्रिया में 1.5 लाख से 4.5 लाख रुपये तक का खर्च आता है, लेकिन इस कैंप में पेसमेकर, अस्पताल का चार्ज और डॉक्टर की फीस का पूरा खर्च संस्थाओं द्वारा वहन किया जाएगा। चयनित 15 से 20 मरीजों को मुफ्त पेसमेकर लगाए जाएंगे। ऑपरेशन के बाद दवाइयां और मेडिकल फॉलोअप भी नि:शुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल अब तक रिकॉर्ड 735 फ्री पेसमेकर लगा चुका है। पेसमेकर लगाने में मात्र 30 मिनट का समय लगता है और इसकी लाइफ लगभग 10-15 साल होती है। ऐसे दिल के रोगी, जिनके दिल की धड़कनों की रफ्तार कम हो रही है तो वह अपना रजिस्ट्रेशन www.bostoncardiacfoundation.org पर करा लें अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए 0121- 2651700 , 2663888, मोबाइल नंबर 991775886, 9719362369, 8532973137 पर संपर्क कर सकते हैं। मरीज को अपनी सभी रिपोर्ट के साथ अस्पताल आना होगा।

इसके साथ ही मरीजों को दवाइयां और इलाज के बाद भी मेडिकल फॉलोअप पूरी तरह निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की नब्ज बहुत कम हो जाती है, उन्हें पेसमेकर लगाया जाता है। पेसमेकर दिल की धड़कन को नियंत्रित रखता है और जरूरत पड़ने पर तुरंत सक्रिय हो जाता है।

रिपोर्ट पर चिकित्सक तय करेंगे कि पेसमेकर की जरूरत है या नहीं। डा.राकेश मौर्या, अस्पताल निदेशक डा. एससी अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक राजवंशी,राजीव रस्तोगी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply