मेरठ, 13 जनवरी (प्र)। ग्रामीण रूटों से इलेक्ट्रिक एसी बसें हटाए जाने की चिंता अब लोगों को छोड़ देनी चाहिए। गांव से शहर आने वालों के लिए नए साल में परिवहन निगम की ओर से खुशखबरी है। अब सरधना, दौराला, मवाना-हस्तिनापुर, किठौर-शाहजहांपुर, खरखौदा, मोदीनगर, हर्रा-खिवाई, करनावल, भोला सतवाई के लाखों लोगों को सुगम यातायात के लिए सस्ते किराया दरों वाली जनता बस की सौगात मिलने जा रही है।
परिवहन निगम ने इलेक्ट्रिक बसें हटाए जाने से प्रभावित होने वाले रूटों पर जनता बस सेवा चलाने का आदेश जारी कर दिया है। सोहराबगेट डिपो से कुछ बस अड्डों के लिए श्जनता बस्य की शुरुआत कर दी गई है।
परिवहन निगम ने जेएनएनयूआरएम की 96 बसें और तीन साल से सिटी ट्रांसपोर्ट की 25-30 इलेक्ट्रिक बसें देहात की जनता के लिए लगाई थी। इस बीच जेएनएनयूआरएम की बसों की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें कंडम घोषित कर दिया गया। अब सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों को भी देहात से हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। देहात की जनता को भी बसों की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार ने परिवहन निगम को इन मार्गों पर श्जनता बस्य सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है।
किराया 20 प्रतिशत घटाया, यहां से चलेंगी जनता बसें
इन बसों का यात्री किराया अन्य बसों के मुताबिक 20 प्रतिशत कम कर दिया गया है। इन बसों को देहात के मार्गों पर चलाया जाना है। सोहराबगेट डिपो ने अलग अलग मार्गों पर चार जनता बसों का संचालन शुरू कर दिया है। मेरठ डिपो में जनता बस संचालन की तैयारी चल रही है। सोहराबगेट डिपो ने एक जनता बस मेरठ से किठौर- किला परीक्षितगढ़ से हस्तिनापुर तक, एक बस मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर होते हुए हसनपुर तक, दो जनता बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़ तक, दो जनता बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर से वाया फलावदा तक, दो बसें मेरठ से किला परीक्षितगढ़, आसिफाबाद के लिए चलाई गई हैं।
इन मार्गों पर है जनता बसों की जरूरत
- मेरठ से सरधना के लिए चार बसें
- हस्तिनापुर के लिए 10 बसें
- मेरठ से शाहजहांपुर के लिए 5 बसें
- किला परीक्षितगढ़ के लिए कम से कम एक बसें
- मेरठ से मोदीनगर तक के लिए एक बसें
- ऐसा रहेगा किराया
सरकार ने जनता बसों का किराया अन्य बसों की तुलना में 20 प्रतिशत कम रखा है। जैसे सामान्य बसों में मेरठ से किठौर का यात्री किराया 40 रुपये है, लेकिन इस दूरी को तय करने के लिए जनता बस में यात्री किराया मात्र 32 रुपये रखा गया है। इसी प्रकार मेरठ से गढ़ का सामान्य बसों का किराया 63 रुपये और जनता बस में 51 रुपये है। मेरठ से गजरोला तक सामान्य बसों का किराया 101 रुपये है, जबकि जनता बस में यात्री किराया मात्र 84 रुपये है।
