Wednesday, October 15

कंटेनर से टकराई पिकअप, खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

एटा 14 अगस्त। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें एटा जिले के असरोली गांव के 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

असरोली गांव से एक मैक्स पिकअप में तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के वापी गांव के पास हादसा हुआ। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची।

टक्कर में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। करीब आधा दर्जन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल और जयपुर रेफर किया गया है।

हादसे के मृतकों में प्रियंका (25), शीला (28), सोनम (25), लक्ष(6) वैष्णवी(7), महक(7),सलोनी 9, मिस्ट्री 2, बाबू 3, और पूर्वी (3) शामिल है।
वहीं घायलों में कल्पना 28, सौरभ 28, संजू 30, पारस 6 नेमसिंह 27, भावना 42, ममता 40, सीमा 6, नीरेश 23, मनोज (28), सुमित्रा 10, रवि 25, आर्यन 5, पूजा 17, हरवेली30, सलोनी 25, संतोष 25, सरोज 25, दीपक 3, सुनीता 16, राजेश 30, दीक्षा 7, अंशु 5, जानकी 2, लक्ष्मी 40, नितिन 21,नीलेश कुमारी (22), नैतिक (6) और रीता (30), शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि हादसे का कारण कंटेनर की तेज रफ्तार और लापरवाही है। कंटेनर चालक को हिरासत में लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Share.

About Author

Leave A Reply