मेरठ 14 अगस्त (प्र)। परतापुर के मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से उत्तरते समय नोएडा से मुजफ्फरनगर जा रहे डंपर के बुधवार शाम अचानक ब्रेक फेल हो गए। तेज रफ्तार डंपर आगे चल रहे ई-रिक्शा और ऑल्टो कार में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और कार भी डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन बच्चों और दो महिलाओ सहित 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। डंपर से सीएनजी लीक होने से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। पुलिस ने डंपर चालक रिफाकत अली को हिरासत में ले लिया।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी डंपर चालक रिफाकत अली ने बताया कि वह नोएडा में ईंट की सप्लाई कर मुजफ्फरनगर लौट रहा था। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से उतरने के बाद अचानक डंपर के ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद डंपर ने परतापुर तिराहे से सवारी लेकर जा रहे ई- रिक्शा और आल्टो कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
हादसे में ई रिक्शा में सवार रोशन उसका भाई अभिमन्यु भाभी प्रीति, भतीजा अंश राज, चालक मूलचंद और उसका चचेरा भाई हरीश पाल निवासी घोपला घायल हो गए वहीं, कार में सवार हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी निवासी महिपाल उनका बेटा बबली, पोती विदुषी और भतीजा तेजस घायल हो गए। हादसे में चालक रिफाकत को भी मामूली चोट आई हादसे को देखकर घाट चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़े और घायलों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद परतापुर तिराहे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर, ई-रिक्शा और कार को दिल्ली- हरिद्वार हाईवे से हटाया और वाहनों को निकाला। सीओ ब्रहमपुरी सीम्या अस्थाना ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
चालक की सूझबूझ से टला हादसा
ब्रेक फेल होने के बाद जब डंपर एक्सप्रेसवे से उतरा तो उसकी गति 60 किमी प्रति घंटे से अधिक थी। चालक रिफाकत ने डंपर का हॉर्न दबाए रखा। वाहन चालकों ने अपने वाहन साइड कर लिए। ई-रिक्शा चालक मूलचंद और आल्टो कार चालक महिपाल कुछ समझ नहीं पाए और डंपर की चपेट में आ गए। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए डंपर को रोकने के लिए डिवाइडर पर चढ़ाकर दीवार में टक्कर मार दी।
डिवाइडर से टकराते ही हुई सीएनजी लीक
ई-रिक्शा और कार को चपेट में लेने के बाद चालक रिफाकत ने डंपर रोकने के लिए उसे डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इससे डंपर के नीचे लगी सीएनजी की टंकी में लीक हो गई। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और डंपर को पानी से भिगो दिया। कुछ देर बाद डंपर की सीएनजी खत्म हुई तो उसे क्रेन की मदद से हटाया गया। लोगों का कहना है कि सीएनजी लीक होने के बाद अगर आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।