Thursday, November 13

यूपी में मौसम ने ली करवट, 17 अगस्त तक रहेंगे बारिश के आसार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 अगस्त (प्र)। मेरठ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार सुबह शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तो बुधवार को मौसम विभाग के अनुमान से काफी कम बारिश दर्ज की गई। जहां 7.1 मिमी बारिश का अनुमान था, वहीं 24 घंटे में सिर्फ 2.3 मिमी बारिश हुई, जो अनुमान से 68 प्रतिशत कम है। गुरुवार सुबह से ही हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 14 अगस्त को लगभग 3.2 मिमी बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। नमी का स्तर 92 प्रतिशत रहेगा, जबकि हवा 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि आगामी 17 अगस्त तक बारिश के आसार बने रहेंगे। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना रहेगा।

मौसम विभाग ने आज यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार से मानसूनी बारिश पश्चिमी यूपी का रुख करेगी। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में बृहस्पतिवार के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 19 अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। साथ ही 36 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है।

Share.

About Author

Leave A Reply