मेरठ 06 अक्टूबर (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षागृह में रविवार को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर 22 खेल आयोजनों में सफल खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।
पंख हौसलों की उड़ान संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल, धर्मवीर कपिल कपिल, निमेष वशिष्ठ विभाग मंत्री विहिप, डॉ. जेवी चिकारा, जिला पंचायत सदस्य विपिन भड़ाना, अंजू वारियर, दीपक शर्मा, अंकित शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कन्हैया शर्मा और शिप्रा शर्मा ने किया। पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा ने बताया कि कबड्डी, खो खो, शूटिंग, कुश्ती, दौड, स्केटिंग, कराटे, जंप रोप, कूडो, मार्शल आर्ट, जूडो, योगा, वालीबाल, चेस, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, हॉकी, टग ऑफ वार के अलावा नृत्य और गायन, कला, प्रतियोगिता का आयोजन राम सहाय इंटर कालेज, बालेराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर, आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर, सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल एल ब्लाक शास्त्रीनगर, एनएएस डिग्री कालेज, आईपीएम कालेज, कैलाश प्रकाश स्टेडियम और चौधरी चरण सिंह विवि में किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रविवार को सम्मानित किया गया।
आयोजन में डा.जेवी चिकारा वरिष्ठ चिकित्सक, प्रधानाचार्य राम सहाय इंटर कालेज सुख नंदन त्यागी, बालेराम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर कृष्ण कुमार शर्मा, डा. विनीत त्यागी प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कालेज, रजनीश त्यागी प्रबंधक राम सहाय इंटर कालेज, नीरज सोम, दीपशिखा रावत, अशोक त्रिपाठी कार्यक्रम सचिव, डा. अमित जैन, डा. संजय गुप्ता हैल्थ केयर हास्पिटल, डा. प्रदीप जैन विद्या कालेज मेरठ, पराग त्यागी, रजनीश मित्तल, विनीत सैनी, कोच और रेफरी ओमकार सिंह, जौनी चौधरी, सुनील, वीरपाल चैहान, कुमुद त्यागी, मौ. नईम, सागर कश्यप , जय प्रकाश, मनोज, प्रिया, कवितपाल नीरज, अशोक त्रिपाठी, आदि का विशेष योगदान रहा।
इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
कोच, खिलाडी का नाम खेल
गौरव त्यागी एथलेटिक्स
ओमकार बास्केटबॉल
दीपशिखा राघव कराटे
जानी चौधरी शूटिंग
सागर कश्यप मार्शल आर्ट
सुनील कराटे
अरविंद शेरवालिया किक बॉक्सिंग
भीष्म बॉक्सिंग
अंकुर गुप्ता स्कैटिंग
अंशु दलाल जूड़ो
विनय जायसवाल खो-खो
राजीव कुमार शर्मा स्केटिंग
विनीत त्यागी हॉकी
जबर सिंह सोम कुश्ती
अनु कुमार एथलेटिक्स
दीपक शूटिंग