Tuesday, October 14

रैपिड व मेट्रो को हरी झंडी दिखा जल्द जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 अक्टूबर (प्र)। दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड और मेरठ के अंदर मेट्रो ट्रेन चलने के लिए तैयार है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेरठ आकर इसे हरी झंडी दिखाने की प्रतीक्षा की जा रही है। दीपावली के आसपास प्रधानमंत्री का मेरठ दौरा होने की संभावना है। रैपिड व मेट्रो ट्रेन का संचालन करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री द्वारा जनसभा को भी संबोधित करने की संभावना है। इस जनसभा में विकास की बयार बहाकर प्रधानमंत्री वेस्ट यूपी के कई जिलों को साधेंगे।

मेरठ से दिल्ली की राह और अधिक आसान होने जा रही है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए पहले ही सड़क मार्ग से बहुत समय में मेरठ से दिल्ली आना-जाना हो रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के आसपास औद्योगिक व आवासीय योजनाएं विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। अब रैपिड ट्रेन के जरिए मेरठ से दिल्ली पहुंचना अधिक आसान हो जाएगा। अभी मेरठ साउथ से अशोक विहार तक रैपिड ट्रेन के जरिए लोग सफर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरठ आकर मोदीपुरम से सराय काले खां तक रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। इसके साथ ही मेरठ शहर के अंदर मेट्रो का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

प्रशासन द्वारा काफी समय से प्रधानमंत्री के मेरठ दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है। अब दीपावली के आसपास प्रधानमंत्री का मेरठ दौरा होने की संभावना है। रैपिड व मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के साथ ही मेरठ में प्रधानमंत्री की जनसभा होने के भी आसार है। फाइनल कार्यक्रम के लिए भाजपा नेता पीएमओ और प्रदेश नेतृत्व की ओर ताक रहे हैं। दरअसल पीएमओ से भाजपा के प्रदेश कार्यालय को प्रधानमंत्री के दौरे का आधिकारिक पत्र जारी किया जाता है। प्रदेश कार्यालय से मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी जाती है। क्षेत्र से महानगर या जिला इकाई को आधिकारिक जानकारी मिलती है। पीएमओ से प्रशासन को सीधे ही कार्यक्रम की जानकारी दी जाती है। भाजपा नेता आधिकारिक कार्यक्रम के लिए पीएमओ के पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply