Wednesday, July 2

इंस्पेक्टर बिजेंद्र से राष्ट्रपति पदक वापस लेने की तैयारी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 मई (प्र)। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी सदर बाजार में इंस्पेक्टर विजेंद्र राणा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। अब उन्हें मिला राष्ट्रपति पदक वापस लेने की तैयारी की जा रही है। एडीजी ने इस बारे में शासन को पत्र भेजा है। आईजी भी कई बार एसएसपी से जवाब मांग चुके हैं। पदक भत्ता पहले ही रोका जा चुका है। फिलहाल उनकी तैनाती अलीगढ़ में चल रही है।

दरअसल, सदर बाजार थाने में 2021 में ट्रक की फर्जी चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सदर बिजेंद्र सिंह राणा को दोबारा से मामले की जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद बिजेंद्र सिंह ने ट्रक मालिक इमरान, ड्राइवर अब्दुल सलाम निवासी मसूरी गाजियाबाद और ट्रक खरीदने वाले मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी कबाड़ी वकार को पकड़ा था। आरोप है कि ट्रक बरामद कराने की बात कहकर ट्रक मालिक और ड्राइवर को छोड़ा गया। इसकी एवज में उनसे चार लाख रुपये की रिश्वत ली गई। वकार को छोड़ने के लिए भी एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। यह डील सदर थाने के हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह ने की थी। वकार 50 हजार रुपये देकर छूट गया था, बाकी रकम बाद में देनी थी। वादे के मुताबिक बाद में वकार रिश्वत देने मेरठ आया था, तभी एसपी सिटी की टीम ने हेड कांस्टेबल को 30 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। उसने पूछताछ में इंस्पेक्टर की पोल खोल दी।

सदर थाने में वकार की तहरीर पर इंस्पेक्टर सदर विजेंद्र सिंह राणा और हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह के खिलाफ मारपीट, अवैध तरीके से हिरासत में रखने व रिश्वत मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में कांस्टेबल जेल भेजा गया था। कांस्टेबल और इंस्पेक्टर दोनों को निलंबित कर दिया गया था। अब एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि इस मामले में नियमावली का अध्ययन किया जा रहा है। पदक भत्ता पहले ही रोक दिया गया था। अब राष्ट्रपति पदक वापस लेने की तैयारी है।

Share.

About Author

Leave A Reply