Tuesday, October 14

बिजली बंबा बाईपास की चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी, बंबा पाटने के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 13 सितंबर (प्र)। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अब बिजली बंबा बाईपास को चौड़ा करने की तैयारी है। बंबा की ओर वाहन न गिरें इसके लिए बोलार्ड लगाए जा रहे हैं। इसे वायाडक्ट पुलिया (पुलिया) बनाकर इसकी चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर चौड़ा करने पर काम चल रहा है। इसके लिए मेडा ने सिंचाई विभाग को पत्र जारी करते हुए पूरा ब्यौरा मांगा है। इससे जाम से मुक्ति के साथ हादसों में कमी आएगी। यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले लगभग 90 हजार वाहन चालक और सवारों को राहत मिलेगी। शासन में इस पर मंथन होगा दिल्ली रोड पर रैपिड कॉरिडोर का काम चल रहा है ऐसे में दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं।

हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने वाला बिजली बंबा बाईपास शहर की लाइफ लाइन के तौर पर अधिक इस्तेमाल होने लगा है। रैपिड का काम शुरू होने पहले यहां से रोजाना दिनभर में 35 से 40 हजार वाहन गुजरते थे, अब यह आंकड़ा बढ़कर 90 हजार तक पहुंच गया है। इस मार्ग की लंबाई साढ़े सात किमी है। वाहनों के भारी दबाव के कारण इसे चौड़ा करने की जरूरत महसूस होने लगी है। ऐसे में अब रजबड़े में वायाडक्ट बनाकर मार्ग चौड़ा करने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसमें बीच-बीच में ऐसी व्यवस्था होगी कि सफाई की जा सके। सिंचाई विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद इसका एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।

सिंचाई विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता सतेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली बंबा बाईपास पर सुरक्षित सफर के लिए रजबहे की तरफ बोलार्ड लगाने का काम चल रहा है। बंबे के दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण पर मंथन चल रहा है।

मुआवजे के बदले एफएआर में मिलेगी छूट
मेडा ने सड़क चौड़ीकरण के तहत बंबे के दूसरी ओर सड़क बनाने की मंशा से किसानों से वार्ता शुरू की थी। किसानों को मुआवजे के स्थान पर निर्माण के लिए एफएआर (फ्लोर एरिया रेशो) में छूट का प्रावधान किया गया था। वह इस छूट का प्रयोग अन्य योजना में भी कर सकते थे। इसके तहत चार मंजिला भवन का नक्शा स्वीकृत कराकर इससे अधिक मंजिल निर्माण किया जा सकता था किसान खुद इसका लाभ ले सकते थे और किसी बिल्डर को भी यह अधिकार अपनी तरफ से दे सकते थे।

Share.

About Author

Leave A Reply