Friday, November 22

प्रो0 अनिल राय बने शेखावटी विवि सीकर के कुलपति

Pinterest LinkedIn Tumblr +

सीकर 30 सितंबर। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार राय ने सीकर (राजस्थान) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व संभाल लिया है। वहां कुलपति का उनका कार्यकाल तीन साल रहेगा। इसके पहले प्रो. राय महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कार्यकारी कुलपति तथा प्रति कुलपति का दायित्व भी निभा चुके हैं।

प्रो. राय 2009 से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में प्रोफेसर हैं। इस दौरान वे इस विश्वविद्यालय में मानविकी एवं शिक्षा विद्यापीठों के संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र में निदेशक, जनसंचार विभाग के अध्यक्ष रहे। वर्धा आने के पूर्व प्रो. राय कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष थे। वे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के जनसंचार विभाग के संस्थापक अध्यक्ष रहे। प्रो. राय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय से 1994 में अपने शिक्षक कॅरियर की शुरूआत की।

अनिल कुमार राय की प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से हुई है। उन्हें दो विषयों में परास्नातक तथा दो दो पी-एच.डी. उपाधि धारण करने का गौरव प्राप्त है। 21 पुस्तकों के लेखक-संपादक- संचयक, दर्जनों शोध पत्रों के प्रस्तोता, कई पत्र-पत्रिकाओं, दूरदर्शन तथा निजी टी.वी. चैनल में सक्रिय पत्रकार, टी.वी. कार्यक्रम प्रोड्यूसर एवं एंकर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

प्रो. राय भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कार्य परिषद और विद्या परिषद के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। प्रो. राय भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद जी द्वारा मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद के प्रथम कोर्ट के सदस्य हैं तथा अन्य कई केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों में माननीय कुलाध्यक्ष एवं कुलाधिपति द्वारा नामित प्रतिनिधि सदस्य हैं। प्रो. राय हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रबंध बोर्ड में माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति, राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत सदस्य है। उच्च शिक्षा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रो. टाय को भारत ज्योति पुरस्कार, संचारश्री पुरस्कार, उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान तथा सामाजिक- सांस्कृतिक क्षेत्र में किए गए योगदानों के लिए विदर्भ भूषण पुरस्कार, द्वारिकाधीश मानद उपाधि जैसे अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से अलंकृत किया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply