Sunday, December 22

सहारनपुर से पंजाब जाने वाली ट्रेंने निरस्त

Pinterest LinkedIn Tumblr +

सहारनपुर 30 सितंबर। पंजाब में अलग-अलग रेलवे लाइन पर किसानों के बैठने से ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनें प्रभावित रहीं। शहीद, गंगा सतलुज, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को निरस्त करना पड़ा, जबकि कर्मभूमि, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को अंबाला तक चलाया गया। अन्य छह ट्रेनों का रूट बदलकर संचालन किया। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बृहस्पतिवार को दोपहर बाद किसानों ने पंजाब के अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर बैठकर धरना दिया। अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध से पंजाब की तरफ से ट्रेनें नहीं चली। ऋषिकेश, हावड़ा, बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी की ओर से आने वाली ट्रेनों का संचालन भी बिगड़ा रहा।
वहीं, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा, कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त और जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदलकर चलाया गया। ट्रेनों के अचानक रद्द होने और रूट बदलने से बस अड्डे पर भीड़ रही। रोडवेज बसों से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचे। लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि पंजाब में अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर किसानों के आने से ट्रेनें प्रभावित हुई।

ये ट्रेनें हुई प्रभावित
-14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस रद्द रही
-18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रही
-13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस रद्द रही
-12407 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस अंबाला तक
-14711 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस अंबाला तक चली
-12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस को वाया जालंधर से निकाला
-12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस को वाया जालधंर
-14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस वाया लुधियाना
-12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस को वाया लुधियाना
-12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस को वाया जालंधर-नाकोदर जंक्शन

Share.

About Author

Leave A Reply