Wednesday, November 12

नवादा से राहुल-तेजस्वी की यात्रा शुरू, JCB पर चढ़े समर्थक, विरोध में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

Pinterest LinkedIn Tumblr +

वारिसलीगंज 19 अगस्त। मतदाता अधिकार यात्रा के तहत मंगलवार को वारिसलीगंज में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के घटक दलों के कई नेताओं के रोड शो की तैयारी पूरी कर ली गई है।
तीसरे दिन नवादा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कार्यक्रम पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. राहुल गांधी ने न केवल उन्हें मुस्कुराकर जवाब दिया बल्कि फ्लाइंग किस देकर माहौल हल्का करने की कोशिश की.

‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को आज नवादा में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बचाया और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उसका हालचाल पूछा।
नवादा जिले के हिसुआ में जैसे ही राहुल गांधी का काफिला पहुँचा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए. जवाब में राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवाई, विरोधियों की ओर देखा, हाथ से थम्स-अप किया और फिर फ्लाइंग किस देकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए. इस अंदाज़ ने समर्थकों में जोश भर दिया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे राहुल की “गंभीर मुद्दों से बचने की चाल” बताया.

यात्रा के दौरान सबसे बड़ा बवाल हिसुआ के विश्व शांति चौक पर हुआ. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पोस्टर लगा रहे थे. उसी जगह भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए थे. कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी का पोस्टर लगते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और पोस्टर फाड़ने की कोशिश की. देखते-ही-देखते नारेबाजी, धक्का-मुक्की और हंगामा शुरू हो गया.

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोग इस पूरे घटनाक्रम से नाराज़ दिखे. उन्होंने कहा कि विश्व शांति चौक, जो शांति का प्रतीक माना जाता है, अब “सियासी अखाड़ा” बन गया है. कई लोगों ने तो व्यंग्य में इसका नाम “विवाद चौक” रख देने की भी मांग कर दी.
पोस्टर विवाद से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अचानक अपने काफिले को वजीरगंज ब्लॉक के मनैनी गांव की ओर मोड़ दिया. यहां दोनों नेताओं ने देवी मंदिर में पूजा की और ग्रामीणों से बातचीत की. लोगों की समस्याएं सुनीं और संविधान व मताधिकार के महत्व पर चर्चा की.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ बिहार के लिए रवाना हुए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडे सिंह के अलावा कम से कम आधा दर्जन विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष समेत कई पार्टी कार्यकर्ता नवादा में राहुल गांधी की रैली में शामिल होंगे। ये सभी वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार गए हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply