Friday, August 29

यूपी में 21 अगस्त से बदलेगा मौसम का मिजाज, 50 जिलों में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 19 अगस्त। यूपी में बीते 24 घंटे के भीतर मानसून का फिर कमबैक हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने चार दिनों तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सहारनपुर में हुई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी 24 घंटे बाद मानसून और अधिक सक्रिय होगा. 21 अगस्त से मौसम का रुख बदलने वाला है। लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश उसके बाद पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में 22 से लेकर 25 अगस्त तक जोरदार बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग का कहना है कि इन चार दिनों के दौरान न केवल झमाझम बारिश होगी बल्कि तेज हवाएँ भी चलेंगी। कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिससे किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

भारी वर्षा होने की संभावना:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, अमेठी, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत आसपास के जिलों में 19 अगस्त मंगलवार से ही तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।

मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल के आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 21 अगस्त से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उस दिन से लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी। 22 अगस्त को वर्षा की तीव्रता और बढ़ेगी, जबकि 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के पूरब से पश्चिम तक घने बादल जमकर बरसेंगे।

मौसम विभाग का कहना है कि इन चार दिनों के दौरान न केवल झमाझम बारिश होगी बल्कि तेज हवाएँ भी चलेंगी। कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिससे किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply