Monday, August 11

खैरनगर में छापा, विरोध में दो घंटे बाजार बंद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 अगस्त (प्र)। खैरनगर में दवाई विक्रेताओं के यहां ड्रग्स विभाग द्वारा पुलिस के साथ छापा मारा गया। व्यापारियों ने हंगामा कर टीम का घेराव किया और पूरा खैरनगर बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन कर दिया। आखिरकार देहली गेट थाने की पुलिस को लौटना पड़ा, तब दो घंटे बाद खैरनगर बाजार खुला। हालांकि ड्रग्स विभाग की टीम ने इस दौरान कई दुकानों से सैंपल लेकर जांच की। इस मामले को लेकर दवा व्यापारियों ने कमिश्नर से मिलने की बात कही है। साथ ही कहा कि ड्रग्स विभाग रोज जांच करें, कोई बात नहीं, मगर पुलिस के साथ कार्रवाई होगी तो विरोध किया जाएगा।

ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर पीयूष और प्रियंका चौधरी ने बृहस्पतिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे देहली गेट थाने की पुलिस के साथ खैरनगर बाजार के शिवम कांप्लेक्स में और बाबा मेडिकोज आदि के दवा विक्रेताओं के यहां छापा मारा। व्यापारियों ने टीम का घेराव कर हंगामा कर दिया। करीब चार बजे खैरनगर का दवा बाजार बंद हो गया।

दवा व्यापारियों ने हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर देहली गेट थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार यादव भी फोर्स लेकर मौके पर आ गए। उन्होंने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, मगर वो नहीं माने। इस दौरान इंस्पेक्टर की व्यापारियों ने नोकझोंक भी हुई। व्यापारी मौके पर डीएम-एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए।

आखिरकार भारी विरोध के चलते देहली गेट पुलिस लौट गई। इसके बाद करीब छह बजे व्यापारियों ने बाजार खोल दिया। हंगामा प्रदर्शन करने वालों में गोपाल अग्रवाल, मोहिउद्दीन, गुड्डू, राजेश अग्रवाल, विकास मित्तल, गगन गुप्ता, राजेश सिंह, प्रवीण दुआ, मनोज गुप्ता, मोतीराम जैन, रविंद्र दुग्गल, देवेंद्र भसीन आदि शामिल रहे।

व्यापारी नेता इंद्रपाल सिंह ने कहा कि हम अपनी दुकानों की पुलिस की मौजूदगी में जांच नहीं कराएंगे और ना ही अपने व्यापारी को बदनाम होने देंगे। अगर ड्रग्स विभाग इस प्रकार से व्यापारी को बदनाम करेगा, तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। व्यापारियों के साथ ड्रग्स विभाग के अधिकारियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। महामंत्री घनश्याम मित्तल ने कहा कि ड्रग्स विभाग रोज दवा व्यापारियों की जांच करता है, तो वह हमें अवगत कराए, कितनी नकली दवाइयां बाजार से पकड़ी गई हैं। और उन पर क्या कार्रवाई हुई है। होलसेलर और रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को कमिश्नर से मुलाकात करेंगे।

ड्रग्स असिस्टेंट कमिश्नर अरविंद गुप्ता का कहना है कि एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पत्र लिखकर खैरनगर में संयुक्त टीम द्वारा दवाइयों की जांच कराने के लिए कहा था। ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष और प्रियंका को देहली गेट थाना पुलिस के साथ जांच के लिए भेजा था, जहां पर दुकानदारों ने पुलिस की मौजूदगी का विरोध किया। इसके बावजूद दुकानों की जांच कर सैंपल लिए गए हैं। ड्रग्स विभाग की टीम को सुरक्षा के लिए पुलिस को अपने साथ रखना पड़ता है। विभाग अपनी कार्रवाई जारी रखेगा।

एएसपी सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन का कहना है कि इंस्पेक्टर देहली गेट को लगातार शिकायत मिल रही है कि खैरनगर के दवा बाजार में प्रतिबंधित दवाई भी बिक रही है। बाहरी प्रांतों से भी यहां दवाई बेची जा रही है। इस शिकायत पर पुलिस और ड्रग्स विभाग ने संयुक्त सर्वे करने का निर्णय लिया था। बृहस्पतिवार को दुकानदारों ने विरोध किया तो पुलिस वापस आ गई। शिकायतों की संबंधित विभाग से जांच करवाई जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply