मेरठ 08 अगस्त (प्र)। बेगमपुल, बच्चा पार्क, रेलवे रोड, बागपत रोड, जेलचुंगी समेत आठ फ्लाईओवर का निर्माण हो जाए तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। इस पर 873 करोड़ की लागत का अनुमान है। मेरठ जिले के सड़कों और पुल, फ्लाईओवर के लिए कुल 1776 करोड़ 57 लाख का प्रस्ताव तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया है। अब प्रस्तावों का परीक्षण होगा।
मुख्यमंत्री के मेरठ दौरे में पीडब्लूडी की ओर से बताया गया मेरठ मंडल के छह जिलों के लिए सड़क निर्माण, पुल, फ्लाईओवर के लिए कुल 5435 करोड़ 47 लाख का प्रस्ताव है, जिसमें केवल मेरठ जिले से 1776 करोड़ 57 लाख का प्रस्ताव दिया गया है। शहर और कैंट क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 1035 करोड़ 90 लाख का प्रस्ताव है। शहर में बढ़ती आबादी को ध्यान में रख कैंट शहर के प्रमुख आठ स्थानों पर फ्लाईओवर का प्रस्ताव है, जिस पर 873 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 50 करोड़ से रेलवे ओवरब्रिज और शेष राशि अन्य सड़कों के निर्माण के लिए रखी गई है। अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन सभी प्रस्तावों के परीक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। अब सभी की नजरें शासन से पास होने वाले बजट पर है। बजट मिलते ही यह विकास कार्य धरातल पर दिखने लगेंगे।
बागपत रोड पर पसवाड़ा हाउस से फुटबाल चौक होते हुए रानी मिल तक बनेगा चार लेन फ्लाईओवर
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यह प्रोजेक्ट जरूरी माना जा रहा है। बागपत रोड पर पसवाड़ा हाउस से फुटबाल चौक-मैट्रो प्लाजा होते हुए रानी मिल तक चार लेन के एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। फ्लाईओवर लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इसके बनने से बागपत जाने वालों के साथ-साथ सिटी रेलवे स्टेशन और ट्रांसपोर्ट नगर की कनेक्टिविटी भी आसान होगी।
बेगमपुल से विक्टोरिया पार्क तक आबू नाले के ऊपर बनेगा दो लेन एलिवेटिड रोड
बेगमपुल से विक्टोरिया पार्क तक आबू नाले के ऊपर से चौधरी चरण सिंह मार्ग और जेल चुंगी को लिंक करते हुए दो लेन एलिवेटिड रोड का निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके बनने से यह योजना विशेष प्राथमिकता में रखी गई है। इससे मेरठ कालेज, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, शास्त्रीनगर, गढ़ जाने वाले और आसपास के अन्य शैक्षणिक संस्थानों में आने-जाने वालों को राहत मिलेगी।
मवाना रोड पर यशोदा कुंज से किला रोड बाईपास तक बनेगा 2.20 किमी एलिवेटिड रोड
शासन को भेजे गए प्रस्ताव में मवाना रोड पर यशोदा कुंज से किला रोड बाईपास तक दो किलोमीटर 20 मीटर का एलिवेटिड रोड बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस रोड को बनाने में 250 करोड़ की लागत आएगी। इससे किला परीक्षितगढ़ जाने वाले, मवाना से आने वाले और शहर के लोगों को फायदा होगा।
माल रोड पर टैंक चौराहे से आगे बनेगा पुल
माल रोड पर वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण यहां पर अक्सर जाम लगता है। इसलिए कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने माल रोड पर टैंक चौराहे से थोड़ा आगे दो लेन का पुल बनाया जाएगा। ताकि माल रोड को जाम मुक्त किया जा सके। इसे बनाने के लिए लगभग 50 करोड़ की लागत आएगी।
घंटाघर से विमल अस्पताल तक बनेगा दो लेन पुल
शासन को भेजे गए प्रस्ताव में घंटाघर से रेलवे रोड चौराहा होते हुए विमल अस्पताल रेलवे रोड तक दो लेन का पुल बनाया जाएगा। जिसे लगभग 50 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। घंटाघर से लेकर रेलवे रोड चौराहे तक लगने वाले जाम से शहर के लोगों को मुक्ति मिलेगी। इसे बनाने में भी 50 करोड़ की लागत का अनुमान है।
बच्चा पार्क से जली कोठी तक बनेगा एलिवेटिड रोड
शहर के बच्चा पार्क से दिल्ली रोड को जोड़ते हुए जली कोठी चौराहे तक नाले के ऊपर दो लेन एलिवेटिड रोड का निर्माण किया जाएगा। यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। अभी बच्चा पार्क, जली कोठी, दिल्ली रोड पर जाम लगता है। इसे बनाने में लगभग 57 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
सर्किट हाउस मवाना मार्ग पर बनेगा चार लेन फ्लाईओवर
कमिश्नरी चौराहे पर सर्किट हाउस मवाना मार्ग पर चार लेन फ्लाईओवर का निर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ताकि शहर के अंदर के लोगों को जाम से मुक्त मिल सके। इसे बनाने में लगभग 76 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
ग्रामीण सड़कों का भी होगा कायाकल्प
उदयपुर, शोभापुर, बड़ाल, दायमपुर और सिखेड़ा जैसे ग्रामीण इलाकों में नई सड़कों का निर्माण होगा। इससे इन गांवों की बाजारों, स्कूलों और शहर से सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इन सड़कों का निर्माण लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये से किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे पुल का निर्माण
छावनी रेलवे स्टेशन संपार संख्या 29ए कासिमपुर डिस्टलरी मार्ग पर दो लेन का रेलवे पुल बनाया जाएगा। ताकि यहांपर फाटक पर जाम में फंसने वाले लोगों को राहत मिल सके। इसमें लगभग 50 करोड़ का खर्च होगा।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल का कहना है कि मेरठ शहर और कैंट क्षेत्र को ध्यान में रख सड़कों और फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ है। उम्मीद है कि इन प्रस्तावों पर प्राथमिकता के साथ आगे की कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए निर्देश दिया है।
डीएम डॉ. वीके सिंह का कहना है कि सड़क, फ्लाईओवर का जो प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया है अब उसमें प्राथमिकता तय कर आगे की कार्रवाई होगी। इसके लिए विभाग और जनप्रतिनिधियों के स्तर से प्राथमिकता तय की जाएगी।