मेरठ 27 दिसंबर (प्र)। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के जिलाें में आज से तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ओलावृष्टि भी हो सकती है। जिसके बाद ठंड ओर ज्यादा बढ़ जाएगी।
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटो में यूपी में मौसम का यूटर्न दिखाई दे सकता है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है.
सरदार पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही ने बताया कि 27 दिसंबर से तेज हवा के बारिश की संभावना है। कई जिलों में ओले भी पड़ सकते हैं। अगले तीन दिन तक मौसम एक सा रहने की संभावना है। इससे नए साल पर ठंड ओर ज्यादा बढ़ जाएगी।
डाॅ. यूपी शाही ने बताया कि मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस व रात का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दो दिन तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं। बारिश के चलते मौसम में बदलाव आएगा। तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ेगी। वहीं, गुरुवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 197 पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना कि हवा के चलते एक्यूआई ओर घटेगा।
मौसम विभाग की मानें तो 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल अभी प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से राहत जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 27 दिसंबर से पश्चिमी यूपी से शुरू होकर 28 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के कारण दिन के अधिकतम तापमान में प्रभावी गिरावट आएगी.
गोरखपुर, संतकबीरनगर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ समेत कई जिलों में शीत लहर का कहर नजर आ सकता है. वहीं पश्चिमी यूपी में दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद समेत कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार हैं. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का संभावना जताई गई है.