सरधना 25 मई (प्र)। 13 साल की किशोरी के साथ जो हुआ उससे मानवता शर्मसार हो गई। पड़ोसी युवक किशोरी से दुष्कर्म करता रहा। किशोरी गर्भवती हो गई। शुक्रवार सुबह उसकी हालत बिगड़ी तो स्वजन सरधना सीएचसी लेकर पहुंचे तो यहां का स्टाफ अपनी मर्यादा को ही भूल गया। किशोरी सीएचसी के बाहर बेंच पर तड़पती रही, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। जब किशोरी ने बेंच पर ही मृत बच्चे को जन्म दिया, तब सीएचसी का स्टाफ हरकत में आया। इसी बीच सीएचसी पहुंची पुलिस की मदद से स्वजन ने किशोरी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक है। इसके बाद पुलिस ने भी आनन-फानन में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 साल की किशोरी से आठ माह पहले दो बच्चों के पिता 40 वर्षीय पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद भी ब्लैकमेल कर संबंध बनाता रहा। डर से किशोरी ने परिवार को नहीं बताया। एक माह पहले किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो स्वजन ने चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने पेट में सूजन होने की बात कहकर इलाज किया, लेकिन दर्द बंद नहीं हुआ । अल्ट्रासाउंड कराया गया तो उससे पता चला कि किशोरी छह माह की गर्भवती है। इसके बाद किशोरी ने स्वजन को पूरा मामला बताया। गांव में पंचायत कर आरोपित को सजा दिलाने का निर्णय लिया गया।
बुधवार को पीड़ित स्वजन ने थाने में आरोपित सुभाष के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। गुरुवार रात किशोरी के पेट में तेज दर्द हुआ । रातभर वह दर्द से तड़पती रही । स्वजन सुबह पांच बजे सीएचसी ले गए। वहां मौजूद स्टाफ ने किशोरी बताकर भर्ती करने से इन्कार कर दिया । वह बाहर बेंच पर लेटी रही । करीब दो घंटे बाद उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकों के मुताबिक, बच्चे की उम्र सात माह थी। इसी बीच थाना प्रभारी प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक से बात कर किशोरी को उपचार दिलाया। उसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया । एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया। किशोरी सात माह की गर्भवती थी, जिसने सीएचसी के बाहर बेंच पर मृत बच्चे को जन्म दिया है। उसकी हालत अभी गंभीर है।
वहीं चिकित्साधिकारी अखिलेश मोहन ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डीएम दीपक मीणा का कहना है कि सीएचसी स्टाफ की लापरवाही के मामले में एडीएम वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। अपर नगर मजिस्ट्रेट रश्मि बरनवाल व एसीएमओ डा. प्रवीण गौतम को सदस्य बनाया गया है। समिति को 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। सीएचसी में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी जांच का हिस्सा रहेगी।