मेरठ 17 दिसंबर (प्र)। मऊखास निवासी एक परिवार ने रिटायर्ड सीओ पर लाखों रुपये की जमीन कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। विरोध करने पर हमलावरों ने वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि थाना पुलिस ने रिटायर्ड सीओ के दबाव में मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव मऊखास निवासी कपिल ने बताया कि भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव खेड़की पट्टी में गढ़ रोड पर उनकी दो बीघा जमीन है। उक्त जमीन की उन्होंने छह फीट ऊंची चारदीवारी करवा रखी है और उसके अंदर एक कमरा और छप्पर डाला हुआ है। वह उक्त जमीन में एक गाय भी रखते हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से रात के समय परिवार के लोग महावीर, जितेंद्र, मुकेश और चरनजीत वहीं सोते हैं। पीड़ित ने बताया कि शेरगढ़ी शास्त्रीनगर निवासी एक रिटायर्ड सीओ से उनका कोर्ट में विवाद चल रहा था। सीओ यह केस हार गए थे। आरोप है कि तीन दिन पहले रिटायर्ड सीओ अपने भाई और परिवार के लोगों व कुछ बदमाशों के साथ रात के समय जमीन पर पहुंचे। इन लोगों ने जाते ही वहां सो रहे चारों लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावरों ने मुकेश को गाड़ी में डालकर ले जाने की कोशिश की। हमलावर वहां बंधी गाय को भी अपने साथ ले गए।
सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने घायल चारों लोगों को गंभीर हालत में आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद उन्होंने स्थानीय चौकी पर तहरीर दी, लेकिन चौकी प्रभारी ने रिटायर्ड सीओ के दबाव में अपनी मर्जी से तहरीर लिखवाई। सोमवार को पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
