मेरठ 17 दिसंबर (प्र)। मेरठ में बड़े उद्योगपति और भाजपा नेताओं के घर आयकर टीम ने छापेमारी की है। टीपीनगर थानाक्षेत्र में सुबह-सुबह मेरठ आयकर विभाग की टीम विश्वकर्मा बिल्डर्स के यहां पहुंची है। टीम ने विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के यहां छापा मारा गया है। आयकर विभाग की टीम ने कागजात और कंप्यूटर अपने कब्जे में लिए है। टीम अभी कार्रवाई में जुटी है।
बताया जा रहा है कि इन तीनों ने मिलकर एक साथ बागपत रोड पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किया। इसके अलावा शहर में भी इन तीनों के कई प्रोजेक्ट एक साथ चल रहे हैं। इनके प्रोजेक्ट़स में कुछ पेपर मिल कारोबारियों की भी साझेदारी बताई जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इनके द्वारा टैक्स चोरी करने की सूचना मिली थी। इसी शक पर टीम ने तीनों लोगों के यहां एक साथ रेड डाली है।
इनकम टैक्स की टीम ने कमल ठाकुर और संजय जैन के न्यू शंभूनगर स्थित घर में रेड डाली है। वहीं प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी के टीपीनगर में ऑफिस में टीमें पहुंची हैं। जिस इलाके में इन तीनों पार्टनर्स के घर और ऑफिस हैं वो शहर का मुख्य इलाका है। यहां अधिकांश बिजनेसमैन और उद्यमी रहते हैं। तीन बड़े बिजनेसमैन के यहां अचानक सुबह-सुबह टीमों के पहुंचने से दूसरे उद्योगपतियों में भी खलबली मच गई है। कोई इस रेड पर कुछ कहने को तैयार नहीं है। गाजियाबाद और मेरठ इनकम टैक्स की टीम का यह जॉइंट एक्शन है।
आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सुनते ही भाजपा समर्थक बिल्डर के मकान पर पहुंच गए। टीपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू शंभू नगर में इनकम टैक्स की कार्रवाई के दाैरान मकान के बाहर हंगामा कर दिया और कुछ समर्थकों ने कूदकर मकान के भीतर जाने का प्रयास भी किया। हालांकि किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। बता दें कि कार्रवाई के दाैरान माैके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।