Wednesday, January 28

23 फरवरी को होंगे रोटरी के सीओएल प्रतिनिधि चुनाव, 3 कमिश्नरी के 140 क्लब अध्यक्ष करेंगे मतदान, योगेश मोहन गुप्ता व राजीव रस्तोगी में है सीधा मुकाबला, प्रतिबंध के बावजूद हुई अशोक गुप्ता देवप्रिया की शादी हेतु दावत की चर्चा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। अपने सेवाभावी कार्यों के लिए अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित रोटरी क्लब के 213 कंट्रियों से चुनकर जाने वाले 421 प्रतिनिधियों की विदेश में इंटरनेशनल स्तर पर होने वाली बैठक में प्रतिनिधि के रूप में शामिल होकर रोटरी से संबंध सेवा कार्यों या नये नियम बनाने अथवा पुराने पर चर्चा करने के लिए प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने हेतु हो रहे रोटरी सीओएल प्रतिनिधि के 23 फरवरी को मुरादाबाद में होने वाले चुनाव को लेकर पिछले लगभग एक माह से चल रही तैयारियां अब चरम पर पहुंचने लगी है।

इस चुनाव में आईआईएमटी गंगानगर के चेयरमैन पास्ट गर्वनर योगेश मोहन गुप्ता और मुरादाबाद के नामचीन ज्वैलर्स राजीव रस्तोगी के बीच अध्यक्ष बनने हेतु जोरदार मुकाबला चल रहा बताया जाता है। बताते है कि पूर्व में दो बार इस पद पर जीत चुके योगेश मोहन गुप्ता इस बार पुनः चुनाव मैदान में है। और तीसरी बार जीत का सेहरा अपने सिर बांधने के लिए वो और उनके समर्थक एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे है। श्रीनगर उत्तराखंड गढवाल सहित तीन कमिश्नरी के मेरठ मुरादाबाद मुजफ्फरनगर शामली बिजनौर हसनपुर गजरौला बेजाई अमरोहा बागपत बड़ौत के 140 क्लबों के प्रेसीडेंट मतदाता के रूप में वोट डालकर आगामी 23 फरवरी को सीओएल प्रतिनिधि का अध्यक्ष चुनेंगे जिसे यूएस में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय रोटरी की बैठक में भाग लेने और अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिलेगा ऐसा रोटेरियन्स में चर्चा है। योगेश मोहन गुप्ता और राजीव रस्तोगी दोनों ही पास्ट प्रेसीडेंड पीजीडी है।

बताते है कि रोटरी क्लब से संबंध चुनावों में धन खर्च कर उसे प्रभावित करने की सख्त मनाही है। उसके बावजूद मौखिक सूत्रों के अनुसार इस बार पर्दे के पीछे से और विभिन्न नामों पर बड़ी बड़ी दावतें किए जाने की खबर है। इस संदर्भ में जब खोजखबर की गई तो अभी रोटेरियन अशोक गुप्ता देवप्रिया की शादी की खुशी में आईआईएमटी गंगानगर में योगेश मोहन गुप्ता द्वारा संचालित कालेज कम्पाउंड में एक शानदार दावत दी गई जिसमें बताते है कि मेरठ के सभी रोटरी क्लबों के प्रेसीडेंट्स को आमंत्रित किया गया था। सही गलत तो करने और कराने और उसे देखने वाले ही जाने लेकिन यह चर्चा खूब सुनने को मिल रही है कि यह दावत बहुत खर्चीली रही। कुछ मौखिक सूत्रों का यह भी कहना है कि रोटेरियन अशोक देवप्रिया एवं योगेश मोहन गुप्ता का वैसे तो क्लब की राजनीति में छत्तीस का आंकड़ा रहता है इसलिए वो इनके कालेज में आकर अपनी शादी की दावत क्यों करेंगे। इस दावत का आयोजन कालेज संचालक की तरफ से किया जाना बताया जा रहा है।

चुनावी राजनीति में क्षेत्र कोई सा भी हो इसलिए कब कौन किसका दुश्मन और कब कोई किसका दोस्त बन जाए यह कोई नहीं कह सकता। लेकिन एक खबर जरूर सुनने को मिली कि इस पद पर दो बार विजयी हो चुके योगेश मोहन गुप्ता जी का मुकाबला राजीव रस्तोगी से काफी सख्त है और परिणाम कुछ भी हो सकते है। कोई सबूत तो अधिकृत रूप से कहीं से प्राप्त नहीं हो पाया है मगर यह चर्चा खूब सुनने को मिल रही है उसके अनुसार रोटेरियन अशोक देवप्रिया की शादी की हुई दावत जैसी अन्य दावतें भी और स्थान पर हो चुकी या होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। कुछ ऐसी भी सुगबुगाहट सुनने को मिली है कि धन खर्च करने की मनाही होने के बावजूद जिन दावतों की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है अगर वो बाकई में होती है तो उनकी तथ्य परक सूचना रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष कार्यालय को भी भेजी जा सकती है। क्योंकि दुनिया में रोटरी क्लब ऐसी संस्थाओं में है जो निस्वार्थ भाव से विभिन्न देशों में वहां की सरकारों से मिलकर सेवा कार्य चलाते है। और इनकी छवि भी पूरी तौर पर पाकसाफ बताई जाती है।

Share.

About Author

Leave A Reply