Wednesday, January 28

दुर्गाबाड़ी सोसायटी के 219वें स्थापना दिवस पर हवन-पूजन का आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 जनवरी (प्र)। बंगाली दुर्गाबाड़ी सोसाइटी, मेरठ ने मंगलवार 6 जनवरी को अपना 219वां स्थापना दिवस श्रद्धा, आस्था और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया। यह संस्था केवल धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं, बल्कि पिछले दो सदियों से अधिक समय से सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक संरक्षण और सेवा कार्यों की मजबूत पहचान बनी हुई है।

स्थापना दिवस के अवसर पर प्रातः 10:30 बजे हवन-पूजन का आयोजन किया गया, जिसे पंडित उमाशंकर ने विधि-विधान से संपन्न कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुब्रोतो सेन ने कहा कि बंगाली दुर्गाबाड़ी सोसाइटी मेरठ में बंगाली संस्कृति, सनातन परंपराओं और सामाजिक एकता को लगातार मजबूत करती आ रही है। वहीं सचिव अजय मुखर्जी ने बताया कि संस्था को 219 वर्ष पूरे हो चुके हैं और मेरठ में इसका रजिस्ट्रेशन सबसे पुराना है। वर्तमान में दुर्गाबाड़ी समिति शहर की सबसे बड़ी समितियों में से एक है।

अजय मुखर्जी ने कहा कि संस्था केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों, समाज सेवा और शैक्षणिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था द्वारा दुर्गाबाड़ी एबी गर्ल्स इंटर कॉलेज का संचालन किया जा रहा है, जो विशेष रूप से बालिकाओं के लिए है। इसमें कक्षा 1 से 5 तक निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है, जबकि 6 से 12 तक शिक्षा सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत संचालित होती है।

उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर यह शपथ ली गई कि संस्था भविष्य में भी समाज सेवा, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और सामूहिक सहभागिता के साथ अपनी भूमिका निभाती रहेगी।

इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य अजय मुखर्जी, पवित्र कुमार राय, प्रीति राय, असीम नाग, रीता नाग, बिजान दास, अनु दास, गौतम मुखर्जी, मोहिनी मुखर्जी, एवं विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

Share.

About Author

Leave A Reply