मेरठ 06 जनवरी (प्र)। मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा सिंह ट्रॉफी जिला फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 7 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक तोपखाना फुटबॉल मैदान पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग लेंगी और 28 मुकाबले खेले जाएंगे।
कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी व प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी हरीश ठाकुर ने बताया कि मेरठ पिछले 20–25 वर्षों से नियमित रूप से फुटबॉल लीग का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब 76 जिले हो चुके हैं, लेकिन उनमें से केवल 8–10 जिलों में ही नियमित फुटबॉल लीग आयोजित होती है। ऐसे में मेरठ फुटबॉल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।
उन्होंने बताया कि लीग को दो पूल में बांटा गया है। पूल ए जिसमें 5 टीमें हैं और पूल बी में 6 टीमें हैं। लीग चरण में 25 मैच, इसके बाद 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल सहित कुल 28 मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में जिले के करीब 250 से 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
हरीश ठाकुर ने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के नियमों के अनुसार अब बिना सीआरएस रजिस्ट्रेशन कोई भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकता। सभी खिलाड़ी और क्लब लखनऊ से जारी सीआरएस नंबर के माध्यम से पंजीकृत हैं। प्रतियोगिता के सभी क्वालिफाइड रेफरी मेरठ के ही होंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे अनील वरिष्ठ प्रांतीय प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया जाएगा। विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद, जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रतियोगिता में कई आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कार जैैसे टॉप स्कोरर को ठाकुर अमरपाल सिंह ट्रॉफी ,बेस्ट अनुशासित टीम को फेयर प्ले ट्रॉफी जो स्वर्गीय हरी प्रसाद के नाम से है ,प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच जो स्वर्गीय रवींद्र सिंह के नाम से है ,बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट हाफ और बेस्ट गोलकीपर को विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे ।
