Saturday, July 27

कल से कैंट एरिया में 4 दिन रहेगा रूट डायवर्जन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 मार्च (प्र)। मेरठ कैंट क्षेत्र में 4 दिन तक जनता को परेशानी झेलनी पड़ेगी। यहां कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर के पास 510 आर्मी वर्कशाप में सड़क निर्माण होगा। इसके कारण इस इलाके में 10 मार्च से लेकर 14 मार्च तक रूट डायवर्ट रहेगा। यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस भी रहेगी। 10 मार्च को सुबह 6 बजे से लेकर 14 मार्च की शाम 6 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा।

कैंट क्षेत्र में कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर के समीप 510 आर्मी वर्कशॉप से सब एरिया कैंटीन मॉल रोड तक सड़क मार्ग का निर्माण किया जायेगा। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने यातायात में परिवर्तन करते हुए कई मार्गों पर यातायात का प्रतिबन्ध लगाया है। यह प्रतिबंध 10 से 14 मार्च तक रहेगा। रात दिन इन मार्गों पर छोटे भारी वाहनों का पूर्णत: आवागमन प्रतिबन्ध रहेगा।

इस प्रकार रहेगा रूट डायवर्जन
सरधना फ्लाईओवर से सब एरिया कैंटीन मॉल रोड व आरवीसी कट रुड़की रोड तक भारी वाहनों व ट्रैक्टर-ट्रॉली व कमर्शियल वाहनों का रात दिन प्रतिबन्ध रहेगा।
सरधना बाइपास फ्लाईओवर से ऐसे दो पहिया या चार पहिया वाहन जिन्हें टैंक चौराहा या सब एरिया कैंटीन की तरफ होते हुए शहर की तरफ जाना है। ये वाहन 510 आर्मी वर्कशॉप से दाहिने मुड़कर रेलवे स्टेशन से शहीद चौक मॉल रोड टैंक चोराहा होते हुए अपने गंतत्वय की ओर पहुंचेंगे।
मेरठ शहर की तरफ से सरधना फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन टैंक चौराहा से सब एरिया कैंटीन होते हुए माल रोड शहीद चौक कैंट रेलवे स्टेशन फ्लाई ओवर से दाहिने मुड़कर 510 आर्मी वर्कशॉप से कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए शिव चौक सरधना फ्लाईओवर पर पहुंचेंगे।
सभी प्रकार के भारी वाहन या कमर्शियल वाहन रोडवेज व निजी बस सरधना फ्लाईओवर से टैंक चौराहा होते हुए शहर की तरफ जाना है। ऐसे वाहन सरधना फ्लाईओवर से एनएच-58 होते हुए मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे से रुड़की रोड से होते हुए पीएसी छठी वाहिनी होते हुए टैंक चौराहे से अपने गंतत्वय की ओर जायेंगे।
सभी प्रकार के भारी वाहन या कमर्शियल वाहन टैंक चौराह से सरधना फ्लाईओवर तक जाना है। ऐसे वाहन टैंक चौराहे से रुड़की रोड सोफीपुर मोदीपुरम पुल से बांये मुड़कर सर्विस लेन से एनएच-58 होते हुए सरधना फ्लाईओवर के नीचे से गंतव्य की ओर जायेंगे।
510 आर्मी वर्कशॉप कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर से सब एरिया कैंटीन के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन इस अवधि में पूर्णरूप से प्रतिबन्ध रहेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply