मेरठ 18 अक्टूबर (प्र)। जयपुर में चल रही सेना घुड़सवारी प्रतियोगिता में आरवीसी सेंटर एंड कालेज के घुड़सवारों ने कमाल का प्रदर्शन किया। देशभर के घोड़ों और घुड़सवारों में से ड्रेसाज, क्रास कंट्री, जंपिंग और टैंट पेगिंग में से दो बेस्ट राइडर्स का खिताब आरवीसी के घुड़सवारों को मिला। थ्री स्टार इवेंटिंग में आरवीसी के दफेदार नीलकमल प्रथम, सूबेदार विश्वनाथ द्वितीय और नायब रिसालदार महेश तीसरे स्थान पर विजेता रहे।
वहीं टू-स्टार इवेंटिंग में आरवीसी सेंट एंड कालेज के ही घुड़सवार दफेदार मनदीप प्रथम, दफेदार विमल द्वितीय और दफेदार विकास तीसरे स्थान पर विजेता रहे। हमारे देश में घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में श्री – स्टार इवेंटिंग सबसे उच्च स्तर की प्रतियोगिता होती है। इवेंटिंग में ड्रेसाज, क्रास कंट्री और शो जंपिंग तीनों स्पर्धा में प्रदर्शन को मिलाकर विजेता चुने जाते हैं।
आर्मी इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में ड्रेसाज में बेस्ट राइडर का खिताब आरवीसी के सूबेदार विश्वनाथ को मिला। इसके साथ ही उन्हें व दफेदार नीलकमल को इवेंटिंग क्रास कंट्री में भी बेस्ट राइडर चुना गया। वहीं जंपिंग में बेस्ट राइडर प्रेसीडेंट बाडीगार्ड के घुड़सवार दफेदार यादराम को और टेंट पेगिंग में बेस्ट राइडर का खिताब 61 कैवेलरी के दफेदार रंजीत शिंदे को मिला। मुख्य अतिथि क्वार्टर मास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल वीएमबी कृष्ण और 61 कैवेलरी के कमान अधिकारी कर्नल वीएस खलोन ने विजेताओं को पदक व ट्राफी प्रदान की।
