Friday, October 11

महात्मा गांधी की जयंती पर सफाई मित्रों को किया सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 01 अक्टूबर (प्र)। ’राष्ट्रीय स्वतंत्रता सग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट’, मेरठ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाधी जी की 155वी जन्म जयंती एवं लोकप्रिय पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री तथा मेरठ के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी विष्णु शरण दुबलिश जिनकी जन्म जयन्ती भी 2 अक्टूबर है के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा नगर निगम के सफाई मित्र एवं नायिकाओं का सम्मान टाउन हाल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया गया’।

मुख्य अतिथि प्रबुद्ध समाज सेवी राष्ट्रपति पदक से अलंकृत श्री सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा आजदी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा मे सराहनीय कार्य करने वाले सफाई मित्र एवं नायिकाओं में ममता पत्नी भारत, स्वच्छता मित्र वार्ड -42 , रेखा पत्नी विजय वार्ड- 32, प्रवीन मनोठिया वार्ड-32, प्रदीप कुमार वार्ड-32,पंकज पुत्र राजेश वार्ड-42, को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर विशिष्ट सेवा के लिए समानित किया गया। सरबजीत सिंह कपूर’ ने कहा कि महात्मा गाँधी हर भारतीय के लिये महत्व पूर्ण व्यक्तिव है कोई भी भारतीय, देश के स्वाधीनता आंदोलन में उनके अभूत पूर्व योगदान को नही भूल सकता।

’कार्यक्रम मे मुख्य संयोजक दिनेश चंद जैन ने कहा कि मेरठ के विष्णु सरण दुबलिश ने गाँधी जी के आवाहान पर अनेक बार जैल यात्रा की आप काले पानी में जेल रहे आप जैसे महानतम स्वतंत्रता सैनानी का भी नमन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे ललित स्टीफन वरिष्ठ लिपिक नगर निगम मेरठ को सम्मान प्रतीक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सह संयोजक दिपेन्द्र जैन, का विशेष सहयोग रहा प्रवीण दुबलिश, धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना , सुनील शर्मा, देवेंद्र कुमार जैन, मुख्य संहसयोजक श्री महेश गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

Share.

About Author

Leave A Reply