Tuesday, December 3

मेरठ कॉलेज में फिर शुरू होगा सरस्वती महिला छात्रावास, खोले गए रजिस्ट्रेशन, 16 हजार रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित की गई फीस, रवि कुमार बिश्नोई ने जताया आभार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 11 नवंबर (प्र)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नामचीन महाविद्यालयों में शामिल मेरठ कॉलेज में एक बार फिर से सरस्वती महिला छात्रावास शुरू होने जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन खोले गए हैं। प्रतिवर्ष 16 हजार रुपये फीस निर्धारित की गई है।
बता दें कि मेरठ कॉलेज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से भी पुराना है। इसमें कभी छह छात्रावास संचालित थे और आसपास के गांवों के सैकड़ों विद्यार्थी बहुत ही कम शुल्क पर इन छात्रावासों में रहकर अध्ययन करते थे। यह सभी छात्रावास समय के साथ-साथ धीरे-धीरे भवनों की मरम्मत न होने के कारण जर्जर होते गए। कोरोना काल के दौरान ये पूरी तरह बंद हो गए थे।

मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव विवेक कुमार गर्ग ने कहा कि अब सरस्वती महिला छात्रावास शुरू किया जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरस्वती महिला छात्रावास में 80 छात्राओं के आवास की व्यवस्था की गई है। इसमें कक्ष पाने के लिए छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर रही हैं। एसएसपी कार्यालय के सामने स्थित होने के कारण यह सर्वाधिक सुरक्षित भी माना जाता है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार रावत एवं सचिव विवेक गर्ग ने छात्रावास परिसर का आकस्मिक निरीक्षण भी किया और बिजली पानी सुरक्षा सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस छात्रावास के शुरू होने से आसपास के ग्रामीण छात्राओं को सुरक्षित आवास की सुविधा मिलेगी।

प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार रावत ने बताया कि वर्तमान सत्र के लिए एक छात्रा की फीस 16000 रुपए वार्षिक है और अगले सत्र से यह राशि 20000 रुपये वार्षिक हो जाएगी। खास बात यह है कि वर्तमान सत्र के प्रारंभ से ही कॉलेज के छात्र- छात्राएं छात्रावास दोबारा खोलने की मांग को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं। प्राचार्य ने फिर से छात्रावास शुरू करने को ऐतिहासिक कदम बताया।
कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्य रवि कुमार बिश्नोई ने इस प्रयास के लिए डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव विवेक गर्ग और प्राचार्य डॉ. मनोज रावत का आभार जताया क्योंकि उनका कहना है कि चुनाव के बाद सितंबर के पहले चुनाव में उनके द्वारा अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर छात्रावास के संबंध में उक्त मांग की गई थी।

Share.

About Author

Leave A Reply