
मेरठ 23 जून (प्र)। वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा शहर के सुनियोजित विकास उच्चस्तरीय साफ सफाई व्यवस्था आदि जन समस्याओं से संबंध विचार हेतु पूर्व की भांति वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा विस्तार से चर्चा और विचार कर संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर इस संदर्भ में कार्यवाही कराने का निर्णय लिया गया। दिन में 11 बजे से रूड़की रोड़ स्थित शीलकुंज कालोनी में सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री के निवास पर शुरू हुई बैठक में वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार निर्मल गुप्ता पोलिटिकल अड्डा यूट्यूब चैनल के डा0 रवीन्द्र राणा यूट्यूब चैनल सेव इंड़िया के चेयरमैन राजेश शर्मा पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना वरिष्ठ स्वत्रंत पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा संपादक पत्रकार दैनिक केसर खुशबू टाइम्स रवि कुमार बिश्नोई एवं ऑन लाईन चैनल मेरठ रिपोर्ट व ताजा खबर के चेयरमैन अंकित बिश्नोई आदि ने विशेष रूप से भाग लिया और विस्तार से हुई चर्चाओं में सरकारी स्कूलों की दुर्दशा खाद में मिलावट से हो रहे किसानों को नुकसान बिगड़ती यातायात व्यवस्था स्वच्छ पीने योग्य पानी और समय से नौचंदी लगवाने और नये समाचार पत्रों के रजिस्ट्रेशन हेतु जिलाधिकारी की एप खुलवाने व अस्थाई पत्रकार समिति की बैठक हर माह हो इन विषयों आदि सहित लगभग एक दर्जन विषयों पर चर्चा की गई और निर्णय लिया कि शीघ्र ही संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों से मिलकर नागरिकों के समक्ष आ रही समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से सुरेन्द्र शर्मा को पत्रकारों के इस प्रयास की सफलता के लिए संयोजक चुना गया। तथा महिला पत्रकारों को इससे जोड़ने के क्रम में शालू अग्रवाल आदि के नाम पर भी चर्चा हुई। और आगे की कार्यवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरेन्द्र शर्मा को अधिकृत किया गया।
