मेरठ 06 मार्च (प्र)। सेंसोडाइन जो हेलियोन का एक जाना माना ओरल केयर ब्रांड है, उसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा ऑनलाइन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट पूरे कर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया। महाकुंभ 2025 में आयोजित इस पहल में लगभग 27,000 से ज्यादा लोगों ने डेंटल चेकअप कराया। यह भारत में ओरल केयर के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक बहुत बड़ी कामयाब कोशिश रही। इस पहल में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए सेंसोडाइन ने अपने नए 20 रूपये के छोटे टूथपेस्ट पैक बाँटे, जो सेंसिटिविटी से सुरक्षा अब कम दाम में उपलब्ध कराएगा।
किशले सेठ, कैटेगरी लीड, ओरल हेल्थ, हेलियोन इंडिया सबकॉन्टिनेंट ने बताया कि सेंसोडाइन में हमारा लक्ष्य लोगों को उनकी ओरल हेल्थ की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। महाकुंभ 2025 में गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाना सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि यह हजारों लोगों तक पहुंचने, जागरूकता बढ़ाने और हर दिन बेहतर ओरल हेल्थ को प्रोत्साहित करने की हमारी कोशिशों का हिस्सा है। हम इस पहल को आगे बढ़ा रहे हैं और वर्ल्ड ओरल हेल्थ मंथ के दौरान ओरल हेल्थ की शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं साथ ही फ्री डिजिटल डेंटल चेकअप की सुविधा भी दे रहे हैं ओरल केयर की शिक्षा जागरूकता और सही इलाज सभी के लिए सुलभ करने की इन लगातार कोशिशों के जरिए सेंसोडाइन भारत में ओरल हेल्थ को बेहतर बनाने में लगा है।
यह रिकॉर्ड सेंसोडाइन, के वल्र्ड ओरल हेल्थ डे कैंपेन की शुरुआत भी करता है, जिसका लक्ष्य लोगों को बेहतर ओरल हेल्थ की ओर कदम बढ़ाने के लिए जागरूक करना है। सेंसोडाइन, पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से लोगों को दांतों की सेंसिटिविटी पहचानने और सही समय पर उसके लिए कदम लेने के लिए जागरूक कर रहा है।
महाकुंभ में हुई इन डेंटल स्क्रीनिंग्स को कुल 200 से भी ज़्यादा प्रोमोटर्स की एक समर्पित टीम ने चलाया। इस पहल को ए डेंटल फ्रेंड और स्मिलो के साथ मिलकर मोबाइल टेक्नोलॉजी के माध्यम से अंजाम दिया गया। इसके अलावा, 30 से भी ज़्यादा आईडीए-सदस्य डेंटिस्ट्स ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की और लोगों की शंकाओं का समाधान किया, जिससे यह अनुभव सुव्यवस्थित और विश्वसनीय बना।