शामली/कैराना, 08 अगस्त। मेरठ की तरह ही शामली में भी एक ‘मुस्कान’ सामने आई है। कैराना के खुरगान गांव की रहने वाली मुफरीन ने अपने सामने ही प्रेमी और उसके साथियों से पति शाहनवाज की बेरहमी से हत्या करा दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने लूट का नाटक रचा। पुलिस ने आठ घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
हरियाणा का रहने वाला शाहनवाज गुरुवार सुबह अपनी पत्नी मुफरीन के साथ फुफेरे साले की शादी में शामिल होने के लिए खुरगान गांव आ रहा था। रास्ते में उसकी हत्या हो गई। पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह लोग दूल्हे के लिए नोटों की माला लेकर आ रहे थे जिसे लूटने के लिए बदमाशों ने उसके पति की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शाहनवाज के गोली लगने की पुष्टि हुई तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने एक को उठाया और सख्ती से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। रात आठ बजे तक पुलिस ने प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया, पत्नी थाने में तहरीर देने के बाद से गायब है।
गिरफ्तार आरोपी भूरा निवासी तसव्वर मृतक शाहनवाज का मौसेरा भाई है। मृतक की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे। शाहनवाज इसका विरोध कर रहा था। इसलिए शाहनवाज की हत्या का प्लान बनाया गया। पत्नी ने खुरगान में फुफेरे भाई की शादी में जाने की बात बताई। तसव्वर ने साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। तसस्वर,एवं सुएब निवासी भूसा भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक की पत्नी का तसव्वर नामक युवक, जो जनपद बागपत का निवासी है, से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और युवक को मौत के घाट उतार दिया. तसव्वर ने अपने साथी सुहेब व अन्य युवकों के साथ मिलकर प्लान तैयार किया था.
पत्नी मुफरीन शाहनवाज की लोकेशन अपने आशिक तसव्वर को लगातार देती रही. जैसे ही मृतक शाहनवाज अपनी पत्नी के साथ खुरगान रोड पर पहुंचा, तो आरोपियों ने हमला कर दिया. पहले शाहनवाज को गोली मारी गई और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आशिक तसव्वर व उसके साथी सुहेब को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस और चाकू बरामद कर लिए हैं और बाकी फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है.