Sunday, December 22

सरकारी आदेश हवा-हवाई, लावड़ के सताक्षी जूनियर हाईस्कूल में विद्यार्थियों ने की पढ़ाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 21 नवंबर (प्र)। शहर में शादियों के कारण बढ़ते यातायात दबाव व भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने नो एंट्री के समय में परिवर्तन किया है। भारी वाहन अब रात दस बजे नहीं 11 बजे के बाद के प्रवेश कर पाएंगे। यातायात पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है।

शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री का समय रात दस बजे तक है। बुधवार को यातायात पुलिस ने नो एंट्री के समय को एक घंटा और बढ़ा दिया है। जिन मार्ग पर शादी के कारण भीड़ व यातायात दबाव ज्यादा रहेगा, वहां निर्धारित नो एंटी के समय में परिवर्तन परिस्थिति को देखते हुए बढ़ाया जाएगा। एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि सभी टीआइ, टीएसआइ व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए है कि गढ़ रोड, दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, रोहटा रोड, बागपत रोड, सरधना रोड, बिजनौर रोड व रुड़की रोड पर 11 बजे से पहले वाहनों को शहर में प्रवेश न करने दें। नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहनों को सीज किया जाएगा।

बढ़ते प्रदूषण पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों कालेजों को बंद करने के आदेश दिए थे। लेकिन कस्बे के एक स्कूल ने उन आदेशों को दरकिनार कर स्कूल को खोला। नियमित दिनों की तरह स्कूल में बच्चों की पढ़ाई हुई।

इंचौली थाना क्षेत्र के लावड़ कस्बे में स्थित सताक्षी जूनियर हाई स्कूल में सुबह से ही बच्चे स्कूल जाना शुरू हो गए थे। पूरे दिन स्कूल में पढ़ाई चलती रही। छुट्टी के समय प्रधानायार्य एबीएसए को तर्क दे रहे कि वह छुट्टी होने को लेकर असमंजस की स्थिति में थे। उन्हें एक दिन की छुट्टी की जानकारी हुई थी। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप-चार लागू होने के बाद सुनवाई में एनसीआर में आने वाले राज्यों से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आशेश दिया था। जिसके बाद मेरठ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की और से पत्र जारी कर अगले आदेशों तक अवकाश की घोषणा की थी।

सताक्षी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट वाले ड्राइवर बच्चों को लेकर आ गए थे तो उन्हें पढ़ाया गया। छुट्टी का आदेश एक दिन का पता चल पाया था। जिसके बाद बुधवार को पूरी जानकारी हुई। अब छुट्टी कर दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply