Thursday, November 13

श्री रामलीला कमेटी ने नगर निगम से की सफाई व सुविधाओं की मांग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 सितंबर (केसर खुशबू टाइम्स)। आज आगामी रामलीला मंचन को भव्य व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु श्री रामलीला कमेटी (पंजी) मेरठ शहर ने नगर आयुक्त, नगर निगम मेरठ को एक पत्र सौंपकर विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध कराने का निवेदन किया।

कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि जिमखाना मैदान बुढ़ाना गेट व रामलीला मैदान दिल्ली रोड पर इस वर्ष 15 सितंबर 2025 से 06 अक्टूबर 2025 तक रामलीला का मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में भारी भीड़-भाड़ व श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम से विशेष सहयोग की अपेक्षा की गई है।

कमेटी द्वारा नगर निगम से की गई मुख्य मांगें हैं कि रामलीला स्थल एवं आसपास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था, जिमखाना मैदान व रामलीला मैदान में मोबाइल शौचालय खड़े कराए जाएं, रामलीला के दौरान पीने के शुद्ध पानी की टंकियां लगवाई जाएं, कूड़ा उठाने एवं गंदगी निस्तारण हेतु विशेष व्यवस्था हो, दिल्ली रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखा जाए, कार्यक्रम के दौरान ध्वनि प्रसारण हेतु आवश्यक अनुमति, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की पर्याप्त तैनाती, रामलीला स्थल के आसपास स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, रामलीला के दौरान मच्छरों से भक्तों को बचाने हेतु फॉगिंग की व्यवस्था , यात्रा में डालो के मार्गों पर चूना छिड़काव व सफाई व्यवस्था, जिमखाना व रामलीला मैदान में वर्षा के पानी की निकासी के लिए पंप की व्यवस्था, जिमखाना मैदान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के सुचारू रूप से संचालन के लिए सफाई, जिमखाना व रामलीला मैदान में घास कटाई, यात्रा में डालो के मार्गों पर सड़क के गढ़ों की मरम्मत तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था चेक की जाए। अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि नगर निगम का सहयोग इस सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि निगम प्रशासन स्वच्छता, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मांगों पर कार्यवाही करेगा।इस मौके पर मुख्य संयोजक राकेश गर्ग, अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राकेश शर्मा संयोजक, रोहतास प्रजापति मुख्य समन्वयक, राजीव गुप्ता काले सभासद,अमित गुप्ता संजीव गुप्ता, अनिल वर्मा, पूनम गुप्ता सभासद , विपुल सिंघल, राकेश जैन आदि उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply