Monday, December 23

दुकानदार ने हड़पा कारीगर का 11 लाख का सोना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 अक्टूबर (प्र)। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दुकानदार ने बंगाली कारीगर का 11 लाख कीमत का सोना हड़प लिया। कारीगर ने दुकानदार को बीस जोड़ी बालियां बनाने के लिए सोना दिया था। लेकिन दुकानदार ने न तो बालियां दी और न ही सोना लौटाया। दुकानदार की नीयत में खोट में आने और लाखों का सोना हड़पने पर पीड़ित ने थाना कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र छत्ता अनन्तराम गुदड़ी बाजार निवासी बादशाह मौल्ला पुत्र सलीम मौल्ला ने कोतवाली थाना पुलिस को एक दुकानदार द्वारा सोना हड़पने की तहरीर दी है। पीड़ित बादशाह का कहना है कि उसने 6 अक्टूबर को सोने की 20 जोड़ियां बालियां बनाने के लिए एक 11 लाख कीमत का 180 ग्राम सोना कोतवाली स्थित बाला जी मार्केट में दीपक ज्वैलर्स को दिया था। जब बादशाह ने 7 अक्टूबर को अपने जेवरात बनकर तैयार होने के बारे में बात की तो दीपक ने जेवरात देने से मना कर दिया। उसने बंगाली कारीगर से कहा कि जेवरात बनाने के लिए उसे सोना दिया ही नहीं है। इस पर बंगाली कारीगर ने बुलियन एसोसिएशन महामंत्री विजय आनन्द को पूरी जानकारी दी। पीड़ित ने थाना कोतवाली पुलिस को 11 लाख कीमत का सोना हड़पने की तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली पुलिस तहरीर लेने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही।

Share.

About Author

Leave A Reply