Monday, January 26

आयकर अधिनियम सरलीकरण से देश होगा मजबूत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 जनवरी (प्र)। प्रधान आयकर आयुक्त, असेसमेंट यूनिट-1 मेरठ की ओर से स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के महारानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम में आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें आयकर अफसरों के साथ मेरठ, आसपास जिलों से उद्यमी, सीए, कर अधिवक्ता एवं संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। आयकर अफसरों ने एक अप्रैल से लागू होने वाले नए आयकर अधिनियम-2025 के प्रावधानों को लेकर चर्चा की।

मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड रीजन कानपुर अपर्णा करण ने कहा आयकर अधिनियम में बदलाव नहीं, इसका सरलीकरण किया गया है। इससे करदाताओं को सहूलियत और देश को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुभारती विवि उप कुलपति प्रमोद कुमार शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। सुभारती विवि की कुलपति एवं सेवानिवृत्त आईएएस स्तुति नारायण कक्कड़ ने कहा, ऐसे कार्यक्रमों से करदाताओं और शैक्षणिक संस्थानों के बीच बेहतर संवाद स्थापित होता है। प्रधान आयकर आयुक्त असेसमेंट यूनिट-1 मेरठ विजय कुमार चड्डा ने आयकर अधिनियम-2025 से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी दी। प्रधान आयकर आयुक्त एडमिनिस्ट्रेशन एवं टीपीएस कानपुर श्यौदान सिंह भदौरिया ने बताया आउटरीच कार्यक्रम के जरिए आयकर विभाग नए कानून में किए बदलावों की जानकारी सीधे करदाताओं तक पहुंचा रहा है।

अपर आयकर आयुक्त एक्सेम्पशन रेंज गाजियाबाद डॉ. अमरजोत, अपर आयकर आयुक्त टीडीएस गाजियाबाद वेद प्रकाश, अपर आयकर आयुक्त, रेंज-1 मेरठ योगेश नैयर, मुख्य आयकर आयुक्त, गाजियाबाद रेणुका जैन गुप्ता ने विचार रखे। अतिथियों को सीए अतुल गुप्ता, सतीश सपरा एडवोकेट, केशवदत्त एडवोकेट, आरके गर्ग, तरुण गुप्ता ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीए निमिषा रोहित अग्रवाल, सीए केपी सिंह, सावन कन्नौजिया रहे। आयकर विभाग के अनिल मेहरा, विक्रम सिंह, विनीत कुमार, जबर सिंह, समर बहादुर तिवारी, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, विनय कुमार, विद्यांशु का सहयोग रहा।

वहीं संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि आयकर अफसरों द्वारा हिन्दी में जानकारी देना सराहनीय रहा। एडवोकेट एसके मित्तल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आयकर विभाग-करदाताओं और बार-बेंच के बीच दूरियां कम होती हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply