मेरठ 23 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। डीएन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा0 बीएस यादव को आज सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की तरफ से दुपट्टा ओढ़ाकर शाफा एवं पुष्पमाला पहनाकर और तुलसी का पौधा भेंट कर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया।

बताते चले कि बीती 3 सितंबर को एसएमए की हुई बैठक में शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने पर हुई चर्चा में मेरठ कालेज के प्राचार्य डा0 युद्धवीर सिंह और सिटी वोकेशनल के प्रधानाचार्य सरदार एनपी सिंह और डा0 वीएस यादव का सम्मान करने के लिए गये निर्णय की श्रृंखला में आज दिन में 12 बजे वरिष्ठ राजनेता तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौधरी यशपाल सिंह भाजपा युवा मौर्चा की कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य आगरा हवाई अड्डा प्राधिकरण के सलाहकार केन्द्र सरकार की कई कमेटियों के सदस्य तथा डीएन कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी यूट्यूब चैनल संवाद इंड़िया के चेयरमैन प्रशांत कौशिक सरकार से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार व उद्योगपति प्रदीप जैन दीप तथा सोशल मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी नरेन्द्र जैन भाषी के साथ एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई डीएन कालेज पहुंचे और शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त 30 छात्रों को पीएचडी करा चुके तथा फिजिक्स पर 17 किताबें लिख चुके व इस क्षेत्र में 150 रिर्सच पेपर प्रकाशित कराने में सफल उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कार सरस्वती सम्मान से नवाजे जा चुके डा0 बीएस यादव का शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय डीएन कालेज मेरठ कालेज आदि की प्रबंधन समिति के सदस्य संजीवेश्वर त्यागी की गरिमामय उपस्थिति में उनका सम्मान किया गया। उपस्थितों ने 1990 में प्रोफेसर के रूप में डीएन कालेज में कार्यभार ग्रहण करने और 2016 में यही प्रधानाचार्य का प्रतिष्ठित पद संभालकर कालेज को नित नई बुलंदियों की ओर ले जाने में सक्षम और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। डा0 बीएस यादव ने इस सम्मान हेतु सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो संस्था की प्रगति और उन्नति अथवा उसमें सहयोग हेतु हमेशा तैयार है कभी भी कोई काम हो तो वो पीछे नहीं रहेंगे।
मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन इलना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री संपादक पत्रकार अंकित बिश्नोई तथा लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के सचिव हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट रेडक्रास सोसायटी के निर्वतमान चेयरमैन अजय मित्तल अन्नपूर्णा ट्रस्ट मंदिर व हॉस्टिल के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता कौमी एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना एसएमए के संगठन मंत्री सुरेन्द्र शर्मा एलएलबी आदि ने भी डा0 बीएस यादव को सम्मानित किये जाने पर उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।