Wednesday, June 26

सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए समाज में जागरूकता लाने हेतु जनहित में कर रही है काम, सुनील व इंदू डांग का हुआ सम्मान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 जून (प्र)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए इस क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है तथा समाज में सोशल मीडिया जागरूकता लाने एवं इससे जनता को होने वाले फायदों से सबको अवगत कराने हेतु इसके संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई पूर्व सदस्य यूपी मजीठिया बोर्ड द्वारा पिछले कुछ वर्षों में एसएमए के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ काफी काम किया गया है। जिसके लिए मैं श्री अंकित बिश्नोई और उनकी टीम को अपनी बधाई देता हूं।

उक्त शब्द अपने सारगर्भित संबोधन में लघु और भाषाई समाचारों के देश के बड़े संगठनों में से एक इलना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लैगवेज न्यूज पेपर एसोसिएशन आइएनएस के कई राष्ट्रीय पदों पर रहकर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके प्रसार भारती बोर्ड के पूर्व सदस्य तथा इंडिया हैबीट सेन्टर दिल्ली प्रेस क्लब आदि के पदाधिकारी रहे एसएमए के सम्मानित सदस्य ऑन लाइन न्यूज मैंगजीन डे आफटर के संपादक श्री सुनील डांग द्वारा पंजाब सरकार के सलाहकार रहे पूर्व मेजर जनरल राजीव एडवर्ड द्वारा एशिया की पहली दूरदर्शन की फोटोग्राफर और निदेशक सलाहकार इंदु डांग तथा आईएमए की राष्ट्रीय अनुशासन समिति के सदस्य यूपी एसएमए के चेयरमैन एवं काली पलटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रहे एसएमए के सदस्य डा0 एमके बंसल वरिष्ठ राजनेता एवं तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौधरी यशपाल सिंह पूर्व उपनिदेशक सूचना राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रालोद सुरेंद्र शर्मा लाला रामानुज दयाल वैश्य बालसदन के सचिव हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट एसएमए के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रवि कुमार बिश्नोई सीआरपीएफ के पूर्व डीआईजी रजनीश अहलावत अश्वनी कौशिक आदि की गरिमामय उपस्थिति में सर्व प्रथम श्री सुनील डांग एवं श्रीमति इंदु डांग का उपस्थितों द्वारा स्वागत करते हुए उनका आगमन के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर श्री सुनील डांग एवं श्रीमति इंदु डांग का पूर्व मेजर जर्नल राजीव एडवर्ड गौरव अग्रवाल सुषमा सवेरा सहित सभी उपस्थितों ने दुपट्टा ओढ़ाकर एवं श्याम तुलसी के पौधे भेंट कर सम्मान भी किया।

श्री सुनील व श्रीमति इंदु डांग का एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के सचिव एसएमए के सदस्य श्री गौरव अग्रवाल अजय गुप्ता के साथ एसएमए की जिलाईकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन गोयल महासचिव शक्ति सिंह एडवोकेट महिला जिला ईकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कावित्री सुशमा सवेरा एवं महानगर ईकाई के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक अश्वनी कौशिक आदि ने क्लब पहुंचने पर श्री सुनील डांग का स्वागत किया। डांग दंपती द्वारा एलेक्जेंडर क्लब में अच्छी व्यवस्था हेतु श्री गौरव अग्रवाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की गई।


दिल्ली में कई नामचीन क्लब व अन्य संगठनों से जुड़े जाने माने पत्रकार श्री सुनील डांग तथा श्रीमति इंदु डांग ने एलेक्जेंडर क्लब के रखरखाव और यहां मौजूद व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए श्री गौरव अग्रवाल की व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशंसा की गई।

Share.

About Author

Leave A Reply