Monday, July 7

सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के मुंबई अध्यक्ष फिल्म अभिनेता गिरीश थापर का अपनों ने मनाया जन्मदिन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ/मुंबई 20 जून (प्र)। जाने माने फिल्म अभिनेता सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के मुंबई चेयरमैन गिरीश थापर का जन्मदिन गत दिवस अपनों ने केक काटकर उन्हें बधाई देते हुए धूमधाम से मनाया। बताते चले कि गिरीश थापर का जन्मदिन 15 जून को होता है लेकिन कई सीरियलों की शूटिंग में व्यस्त रहने के चलते उस दिन की बजाए अब फिल्म अभिनेता लेखक डायरेक्टर कबीर सिंह अभिनेता उमेश शर्मा गौरव गोयल तान्वीं गोयल संजीव शर्मा संतोष कुमार दीपाली आदि ने मलाड मुंबई स्थित आवास पर रात्रि में नाचते गाते मनाया गया। इससे पूर्व श्रीमति सीमा थापर करन थापर तानिया थापर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व सदस्य यूपी मजीठिया बोर्ड अंकित बिश्नोई भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के मंत्री चौ0 यशपाल सिंह कुमार अभिराज बिश्नोई आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई पूर्व कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा लाला रामानुज दयाल बाल सदन के मंत्री हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल ज्योतिषाचार्य संजीव अग्रवाल आदि ने उन्हें इस अवसर पर बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए उनकी व उनके परिवार की खुशहाली की कामना की। बधाई देने वालों में आरकेबी फाउंडेशन सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए ऑल इंड़िया न्यूज पेपर एसोसिएशन आईना अखिल भारतीय बिश्नोई मिलन ताजा खबर मेरठ रिपोर्ट व दैनिक केसर खुशबू टाइम्स परिवार के सदस्य भी शामिल रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply