Monday, December 23

प्रदेश के चकबंदी आयुक्त रहे आरके गोयल व पूनम गोयल परिवार में हुआ सुन्दर कांड व छप्पन भोग प्रसाद का वितरण

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 अक्टूबर (प्र)। उप्र के चकबंदी आयुक्त रहने के सहित मेरठ के लगभग सभी प्रशासनिक पदों पर रहकर सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए चर्चित रहे सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस आरके गोयल तथा पूनम गोयल परिवार द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी काली पलटन औघड़नाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से धार्मिक माहौल में आज प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक सुन्दरकांड का पाठ कराया गया। और इस मौके पर आये अपनों के लिए छप्पन भोग प्रसाद भी वितरित किया गया। 12 बजे से शुरू प्रसाद वितरण का कार्य पूरे प्रेम भाव और अपनेपन के साथ चल रहा था।

इस मौके पर पूर्व कमिश्नर आरके भटनागर वरिष्ठ अधिवक्ता सुमन गुप्ता अन्नपूर्णा चैरिटेबिल ट्रस्ट के संरक्षक सुरेश चंद गुप्ता पुष्पदीप शरद शर्मा मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई व एमएस जैन आदि विशेष रूप से मौजूद नजर आये और उन्होंने गोयल परिवार को इस शुभ कार्य के लिए अपनी बधाई व शुभकामनाऐं दी। आये अतिथियों को ऐश्वर्या गोयल आस्था गोयल अंकित अग्रवाल विदुषी अग्रवाल संजीव गोयल राजीव गोयल आदि के साथ श्रीमति पूनम गोयल व आरके गोयल ने सभी को बड़े श्रद्धाभाव से प्रसाद वितरित किया और आने के लिए उनका आभार जताया। बताते चले कि पिछले कई वर्षों से आरके गोयल व मंजू परिवार द्वारा साकेत में अखण्ड रामायण और सुन्दरकांड का पाठ कराया जाता रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply