मेरठ. लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जमुना नगर में सदाकत के गोदाम में अवैध तरीके से गैस सिलिंडरों से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आपूर्ति विभाग ने छापामारी कर गोदाम के मालिक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से करीब 176 सिलिंडर जब्त किए गए हैं। सिलिंडर भारत गैस और एचपी कंपनी के है।
लोहिया नगर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कि जमुना नगर स्थित सदाकत के गोदाम पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर आपूर्ति विभाग टीम को साथ लेकर छापा मारा गया। जहां से पुलिस ने गोदाम के मालिक सदाकत, कर्मचारी यूनुस व शाहिद कमर्शियल गैस सिलिंडरों से छोटे सिलिंडरों में रिफिलिंग करते रंगे हाथ पकड़े गए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मौके से पुलिस टीम ने 176 कमर्शियल गैस सिलिंडर बरामद किए हैं। सभी सिलिंडर भारत, इंडियन और एचपी कंपनी के हैं। पुलिस ने सभी सिलिंडर फिलहाल तिरंगा गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिए है।