मेरठ 10 मई (प्र)। परतापुर बाईपास स्थित ग्रेड ड्रीम रिसोर्ट में गत रात्रि को वीआईपी व अतिथियों की भारी उपस्थिति में गौरी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार न्यूज फर्स्ट ऑन लाईन चैनल के मुखिया सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक सदस्य डा0 ललित भारद्वाज तथा संपादक हैप्पी भारद्वाज के माता पिता व गौरी व शौर्य अधिराज के दादा दादी की गोल्डन जुबली ढोल नंगाड़ो की थाप और संगीत की मधुर धुनों के बीच भारद्वाज परिवार को बधाई देते हुए मनाई गई। इस मौके पर अधिराज भारद्वाज के जन्मदिन की खुशियां भी उसे बधाई और उपहार देते हुए अपनों ने मनाई।
गत सायं को लगभग 8 बजे से शुरू हुआ संगीतमय समारोह स्वादिष्ट खाद्यय पदार्थो के सेवन तथा नाचते गाते खुशियों भरे माहौल में चला। जिसमेें कई वरिष्ठ आईएएस उद्योगपति राजनेता प्रमुख व्यापारी और समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ ही सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल महापौर हरिकांत आहलुवालिया बागपत से भाजपा गठबंधन पर चुनाव लड़े डा0 राजकुमार सांगवान एडको चेयरमैन वरूण अग्रवाल डा0 संजय गुप्ता हेल्थकेयर राहुल दास अनुभव अग्रवाल (सिंटू) विपिन चौधरी महानगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज भाजपा नेता देवेन्द्र प्रधान तथा सचिन प्रमुख संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता विद्या प्रकाशन के सौरव जैन चित्रा प्रकाशन के अजय रस्तोगी विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप जैन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर अन्नपूर्णा ट्रस्ट और सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की ओर से एक अभिनंदन पत्र भेंट कर शॉल चादर व दुपट्टा ओढ़ाकर व माला पहनाकर श्रीमति गोमती देवी और श्री श्याम सुन्दर शर्मा को गोल्डन जुबली की बधाई के साथ ही श्रीमति हैप्पी भारद्वाज एवं डा0 ललित भारद्वाज तथा अधिराज भारद्वाज को जन्मदिन की बधाई और अच्छे आयोजन के लिए दुपट्टे ओढ़ाकर श्री ब्रजभूषण गुप्ता अंकित बिश्नोई संदीप गुप्ता एल्फा प्रदीप जैन दीप अविराज सिंह बिश्नोई रवि कुमार बिश्नोई आदि ने सम्मानित किया। तथा परिवार के सदस्यों ने बाकायदे ढोल नगाड़ों व संगीत के बीच श्रीमति गोमती देवी तथा श्री श्याम सुन्दर शर्मा ने एक दूसरे को माला पहनाई।
इस मौके पर पूर्व डीआईजी गोविन्द अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र शर्मा नीरज कांत राही प्रदीप वत्स लियाकत अली डा0 अनुज रस्तोगी अंकुर बंसल सरार्फ उत्कर्ष जैन बिल्डर भाजपा नेता विपुल सिंघल नवीन अरोरा विपिन जौली कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला अमन अग्रवाल बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल हर्ष गोयल सांसद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद अनिल जैन वरूण शर्मा सिविल डिफेंस आदि भी मौजूद रहे। अतिथियों के स्वागत में गौरी मीडिया परिवार के सहयोगी विनय गोयल देव कुमार आदि द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई।
श्रीमति गोमती देवी व श्री श्याम सुन्दर शर्मा की भारद्वाज परिवार ने मनाई गोल्डन जुबली व अधिराज का जन्मदिन
Share.